Move to Jagran APP

लुधियाना के MP रवनीत सिंह बिट्टू काे जेड-प्लस सिक्याेरिटी, कई बार मिल चुकी है आतंकियाें से धमकियां

दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के दौरान भी बिट्टू पर हमला हुआ था। इसके अलावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह परिवार से उनका पाेता होने के कारण बिट्टू की सुरक्षा अहम है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के निवास की सुरक्षा कर्मियों ने गहन छानबीन की।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 09:37 PM (IST)
Hero Image
सांसद रवनीत बिट्टू के साथ अब 30 से 35 तक कमांडो तैनात रहेंगे। (फाइल फाेटाे)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। MP Ravneet Bittu: केंद्र सरकार ने लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान की है। पंजाब में आतंकी गतिविधियों में इजाफे एवं कई जगह विस्फोटक सामग्री मिलने के कारण बिट्टू की सुरक्षा में बढ़ाई है। हालांकि बिट्टू पहले से ही कड़े सुरक्षा कवच में रहते हैं, लेकिन अब इसमें इजाफा किया गया है। बिट्टू काे पहले भी कई बार आतंकवादियाें की तरफ से धमकियां मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-Punjab farmers protest: ​​​​​लुधियाना से जालंधर, अमृतसर के लिए बसों की आवाजाही शुरू, जम्मू-कटरा के लिए आज से चलेंगी ट्रेनें

30 से 35 तक कमांडो रहेंगे तैनात

बताया जा रहा है कि सांसद रवनीत बिट्टू के साथ अब 30 से 35 तक कमांडो तैनात रहेंगे। जाे हर पल पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में 70 सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। बिट्टू के साथ नौ गाड़ियों का काफिला चलेगा। इस काफिले में एक जैमर वाहन भी होगा। बिट्टू पंजाब में तीसरे वीआइपी है, जिसे जेड प्लस सुरक्षा मिली है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके सांसद बेटे सुखबीर बादल काे सुरक्षा मिली है।

यह भी पढ़ें-PowerCut In Ludhiana: लुधियाना के कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट

किसान आंदाेलन के दाैरान बिट्टू पर हुआ था हमला

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के दौरान भी बिट्टू पर हमला हुआ था। इसके अलावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह परिवार से उनका पाेता होने के कारण बिट्टू की सुरक्षा अहम है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के निवास की सुरक्षा कर्मियों ने गहन छानबीन की। उनके घर के कमरों एवं हर चीज की जांच की गई और जांच के बाद सुरक्षा बलों ने अपनी पूरी तसल्ली की। साफ है कि रवनीत सिंह बिट्टू की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से चौकस है। इसके अलावा बिट्टू के परिवार पर हमेसा आतंकी हमले का खतरा रहता है।

यह भी पढ़ें-NRI बिजनेसमैन डाॅ. एसपी ओबराय की जीवनी पर फिल्म बनाएगा Bollywood, निर्देशक महेश भट्ट ने की बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।