Punjab Teachers Protest: बेरोजगार ETT-TET पास अध्यापकों और पुलिस में फिर झड़प, सीएम आवास समक्ष दिया धरना
Punjab Teachers Protest पंजाब सरकार के खिलाफ बेराेजगार अध्यापकाें ने माेर्चा खाेल दिया है। रविवार काे सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर टीचराें और पुलिस के बीच झड़प हाे गई। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने पहल के आधार पर भर्ती का वादा किया था।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2022 06:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, संगरूर। Punjab Teachers Protest: लंबे समय से रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगार ईटीटी-टीईटी पास अध्यापकों ने रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के संगरूर आवास के समक्ष जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के आवास की तरफ बढ़ते बेरोजगार ईटीटी टीटी अध्यापकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिसके चलते बेरोजगार अध्यापकों और पुलिस में जबरदस्त धक्कामुक्की हुई।
इससे पहले बेरोजगार अध्यापकों ने शहर के सिटी पार्क में बैठक की। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारों को मुख्यमंत्री से बैठक करवाने का भरोसा दिलाया गया, लेकिन बैठक न होने पर भड़के उक्त बेरोजगार अध्यापक मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे, जिन्हें मुख्यमंत्री के आवास की तरफ बढ़ने से रोकने के दौरान पुलिस व बेरोजगार अध्यापकों में जबरदस्त झड़प हुई। 6635 ईटीटी अध्यापकों की दूसरी लिस्ट जारी करने की मांग
बेरोजगार ईटीटी-टीईटी पास अध्यापक यूनियन के प्रांतीय प्रधान दीपक कंबोज, उपप्रधान संदीप शर्मा, निर्मल जीरा, शलिंदर कंबोज, मन्नी संगरूर ने 6635 ईटीटी अध्यापकों की दूसरी लिस्ट जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 5994 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती का इश्तिहार 16 दिसंबर को जारी हो चुका है, परंतु लगभग 7 महीने का समय गुजरने के बाद भी इसका आनलाइन पोर्टल नहीं खोला गया है। 2364 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती अभी तक बहाल नहीं की गई है व आयु सीमा पूरी कर चुके उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पिछली सरकार के समय से संघर्ष करते आ रहे हैं।
चुनाव से पहले आप ने किया था भर्ती का वादा
चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने उन्हें पहल के आधार पर भर्ती करने का वादा किया गया था, लेकिन अब चार माह का समय गुजरने के बाद भी उन्हें भर्ती नहीं किया गया। वहीं बार-बार पैनल बैठकें होने के बाद भी सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर रही है। सरकार से उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की व मांगे पूरी ना होने पर सरकार के खिलाफ कड़ा संघर्ष करने का ऐलान किया। खबर लिखे जाने तक उक्त बेरोजगार अध्यापकों का सीएम आवास के समक्ष रोष प्रदर्शऩ जारी रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।