Move to Jagran APP

Ludhiana: निगम को ताला लगाने के आरोप में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कांग्रेस सांसद, स्टे ऑर्डर कल तक के लिए सुरक्षित

Ludhiana Newsनगर निगम को ताला लगाने के आरोप में नामजद सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। वहीं कांग्रेसियों ने अदालत में जमानत याचिका लगाई है जिस पर कल फैसला लिया जाएगा। वहीं आरोपियों का मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 05 Mar 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
निगम को ताला लगाने के आरोप में कांग्रेस सांसद गिरफ्तार।
जागरण संवादाता, लुधियाना। नगर निगम कार्यालय पर ताला लगाने के मामले में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया है। वकील जेएस सिब्बल का इस बाबत कहना है कि पुलिस ने उन्हें आज गिरफ्तार किया और आज ही पेश किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को दरकिनार कर दिया गया है। कोर्ट ने स्थगन आदेश कल के लिए सुरक्षित रख लिया है।

बता दें कि नगर निगम को ताला लगाने के आरोप में नामजद हुए सांसद रवनीत सिंह बिट्टू प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू और जिला अध्यक्ष संजय तलवाड समेत 400 कांग्रेसियों द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय के समक्ष गिरफ्तारी देने के लिए प्रदर्शन किया गया। इन सभी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

कांग्रेसियों ने लगाई अदालत में जमानत याचिका

पुलिस ने इन सभी को ज्यूडिशियल भेजने के लिए प्रमाण पत्र दायर किया था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही कांग्रेसियों द्वारा अदालत में जमानत याचिका लगाई गई है, जिस पर बहस भी हो गई है। जज की तरफ से जमानत देने या फिर जेल भेजने के लिए फैसला सुरक्षित रखा है।

6 मार्च को होगी याचिका पर सुनवाई

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तनिष्ठ गोयल की अदालत में जमानत याचिका पर सुनवाई कल 6 मार्च को होगी। अदालत ने बिट्टू , सुरिंदर डावर, श्याम सुंदर मल्होत्रा और संजय तलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये हैं। अदालत के आदेश के मुताबिक इनको जेल भेजा जायेगा।

ये भी पढ़ें: Punjab Budget 2024: वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने 'शिक्षित पंजाब' के लिए किया 16987 करोड़ का प्रावधान, बढ़ेगी ये सुविधाएं

मेडिकल के बाद भेजे गए जेल

सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, जिला अध्यक्ष संजय तलवार पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और श्याम सुंदर अरोड़ा को सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद जेल के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें: Punjab Budget 2024: वित्त मंत्री चीमा ने बढ़ाई पंजाब पुलिस की ताकत, 10635 करोड़ रुपये से हाईटेक अपराधियों पर लगेगी लगाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।