Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एवन साइकिल में हुई वैक्सीनेशन

अग्रणी साइकिल निर्माता कंपनी एवन साइकिल्स लिमिटेड परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को कैंप का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 31 Mar 2021 07:22 AM (IST)
Hero Image
एवन साइकिल में हुई वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : अग्रणी साइकिल निर्माता कंपनी एवन साइकिल्स लिमिटेड परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को कैंप का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर डीसी ने सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना मानकों का पूरी तरह से पालन करें। मास्क, सेनिटाइजेशन एवं फिजिकल डिस्टेंसिग को ध्यान रखें। इस दौरान एवन साइकिल्स के कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। एवन साइकिल्स लिमिटेड के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा का तर्क है कि एवन ग्रुप ने हमेशा ही कारोबारी जिम्मेदारियों के साथ साथ शिक्षा एवं सेहत के क्षेत्र में अहम योगदान किया है। एवन के बैनर तले लुधियाना में एनएस पाहवा चेरिटेबल अस्पताल एवं हंबड़ा में माता कौशल्या देवी पाहवा चेरिटेबल अस्पताल में लोगों को बेहतर मेडिकल सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए अस्पतालों में हेल्थकेयर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। इस कैंप में कंपनी के पांच सौ कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सुखजीवन कक्कड़, डा. किरण गिल समेत कई अफसर मौजूद रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर