Coronavirus Vaccination Ludhiana : लुधियाना में आज 235 जगहों पर लगेगी वैक्सीन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Coronavirus Vaccination Ludhiana लुधियाना सेहत विभाग की ओर से सोमवार को जिले में 235 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। इनमें से 217 कैंप कोविशील्ड और 12 कैंप कोवैक्सीन के होंगे। वैक्सीनेशन सुबह नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक होगी।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Mon, 11 Oct 2021 07:35 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Coronavirus Vaccination Ludhiana लुधियाना सेहत विभाग की ओर से सोमवार को जिले में 235 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। इनमें से 217 कैंप कोविशील्ड और 12 कैंप कोवैक्सीन के होंगे। वैक्सीनेशन सुबह नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक होगी। जिले में वैक्सीनेशन के नोडल आफिसर डा. पुनीत जुनेजा ने कहा कि अगर जिले में कहीं भी वैक्सीनेशन कैंप ढाई बजे से पहले बंद होते हैं, तो लोग उन्हें सूचित करें।
शहर में यहां लगेगी कोविशील्डबाबा बालक नाथ मंदिर नानकनगर, धर्मशाला गलीनंबर दो बसंत कालोनी, गुरूद्वारा गुमत सत्संग मस्कीन नगर, गुरू रविदास गुरूद्वारा गुरू हरकृष्ण नगर, गुरूद्वारा बाबा बचितर साहिबप्रीतनगर, न्यू मोती नगर गली नंबर 11 गुरूद्वारा, आरसी ताजपुर रोड, सनातन धर्म मंदिर जमालपुर, न्यू मोती नगर शिव मंदिर, न्यू मोतीनगर डिस्पेंसरी गली नंबर नौ, बाबा श्रीचंद स्कूल किदवई नगर, बाबा लाल दयाल मंदिर, जैन स्थानक रूपा मिस्त्री गली, काली माता मंदिर, हैबोवाल कलां डिस्पेंसरी, हैबोवाल खुर्द डिस्पेंसरी, कुंदनपुरी डिस्पेंसरी, गुरूनानकपुरा डिस्पेंसरी, यूसीएचसी सीएस आफिस, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भगवान नगर, जीएस आटो इंटरनेशनल जीटी रोड ढंडारी, पीएयू कैंपस व इएसआइ माडल अस्पताल, गुरूद्वारा सिंह सभा ग्यासपुरा, कलगीधर इंडस्ट्री ढंडारी कलां, अर्बन हेल्थ केयर डीएमसी बरोटा रोड, यूपीएचसी जनता नगर, शिव सेना समिति गोबिंदसर शिमलापुरी, साई बाबा बालक नाथ मंदिर, गुरूद्वारा नानकसर सिंहसभा सूरज नगर शिमलापुरी, भगवान वाल्मीकि मंदिर जवाहरनगर, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, यूपीएचसी दुगरी दमदमा साहिब गुरूद्वारा, यूसीएचसर जवददी में वैक्सीनेशन होगी।
देहात में यहां लगेगी कोविशील्डखन्ना में लेडी अस्पताल, श्री दुर्गा माता मंदिर जीटीबी नगर ललहेरी रोड, केशवभवन नाभा रोड, ङ्क्षहदी पुत्री पाठशाला, समराला में सिविल अस्पताल व विश्वकर्मा धर्मशाला, जगराओं में सिविल अस्पताल, डेहलो में एचडब्ल्यूसी भूटारी, एचडब्ल्यूसी भूटटा, एचडब्ल्यूसी जरखड़, एचडब्ल्यूसी घवददी, एचडब्ल्यूसी रूड़का, एचडब्ल्यूसी डेहलो, एचडब्ल्यूसी पोहिड़, एचडब्ल्यूसी टिब्बा व एचडब्ल्यूसी जसपाल बांगड़ में वैक्सीनेशन होगी। पायल में एचडब्ल्यूसी धमोट, एचडब्ल्यूसी मकसूदरा, एचडब्ल्यूसी बुआणी, एचडब्ल्यूसी बिलासपुर, एचडब्ल्यूसी जरगाड़ी, एचडब्ल्यूसी राजगढ़, एचडब्ल्यूसी कादो, एचडब्ल्यूसी शाहपुर व एचडब्ल्यूसी घलौटी में वैक्सीन लगेगी। कूमकलां में सीएचसी कूमकलां, एचडब्ल्यूसी गाहेवाल, पीएचसी मत्तेवाड़ा, एचडब्ल्यूसी जोनेवाल, एचडब्ल्यूसी चौंता, एचडब्ल्यूसी कादियां कलां, एचडब्ल्यूसी बूथगढ़, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, एचडब्ल्यूसी बीरमी, एचडब्ल्यूसी इसेवाल, एचडब्ल्यूसी भटिटयां दाहा, एचडब्ल्यूसी खेहरा बेट, एचडब्ल्यूसी नूरपुर बेट, एचडब्ल्यूसी जस्सियां, एचडब्ल्यूसी भटिटयां बेट व एचडब्ल्यूसी में वैक्सीन लगेगी। सुधार में एचडब्ल्यूसी कालसा, एचडब्ल्यूसी भनोहड़, एचडब्ल्यूसी तलवंडी राय, एचडब्ल्यूसी मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी बस्सियां, एचडब्ल्यूसी बुर्ज हरी ङ्क्षसह व सीएचसी सुधार में वैक्सीन लगेगी। पक्खोवाल में गांव फूल्लांवाल, ठक्करवाल, सराभा, पमाली, असी कलां, माजरी, मेहराना कलां, गुज्जरवाल, घुंगराना, गोंदवाल, लताला, भैणी बङ्क्षरगा में वैक्सीन लगेगी। सिधवाबेट में एचडब्ल्यूसी लोधीवाल, एचडब्ल्यूसी पंडेर खेरी, एचडब्ल्यूसी शेरपुर कलां, एचडब्ल्यूसी शेरपुर खुर्द, एचडब्ल्यूसी भूंदड़ी में वैक्सीनेशन होगी।
यहां लगेगी कोवैक्सीनगुरूद्वारा बाबा बचितर साहित प्रीत नगर, आरसी ताजपुर रोड, न्यू मोती नगर गली नंबरर 11, सनातन धर्म मंदिर जमालपुर, न्यू मोती नगर शिव मंदिर, न्यू मोती नगर डिस्पेंसरी गली नंबर नौ, सिविल अस्पताल खन्ना, मोबाइल टीम टिब्बा, सीएचसी मलौद, पीएचसी सिहार।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।