Move to Jagran APP

सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नौ जनवरी तक खुली रहेगी सुधार विंडो, यहां ले पूरी जानकारी

एनटीए ने कौंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सुधार विंडो खोल दी है। उम्मीदवार यदि अपने आवेदन पत्र या पंजीकरण फार्म में किसी तरह का सुधार करना चाहते हैं तो वह 9 जनवरी तक इसमें सुधार कर सकेंगे।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Sat, 08 Jan 2022 08:55 AM (IST)
Hero Image
सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सुधार विंडो खोल दी गई है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने कौंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सुधार विंडो खोल दी है। जानने वाली बात है कि सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा का यह सुधार विंडो खोला गया है जोकि कोरोना के चलते दिसंबर 2020 से जून 2021 तक स्थगित कर दी गई थी। उम्मीदवार यदि अपने आवेदन पत्र या पंजीकरण फार्म में किसी तरह का सुधार करना चाहते हैं तो वह 9 जनवरी, 2022 को रात 11.50 बजे तक इसमें सुधार कर सकेंगे। सुधार विंडो 5 जनवरी से खोला गया है जोकि रविवार रात तक यानी चार दिनों के लिए खुला रहेगा। वहीं उम्मीदवारों को अगर आवेदन फार्म में किसी तरह का सुधार करना है तो इसके लिए एनटीए को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, पेटीएम, यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

जनवरी और फरवरी में होगी परीक्षा

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जनवरी और फरवरी माह में होगी। जनवरी में यह परीक्षा 29 जनवरी तथा फरवरी में 15 और 18 फरवरी को होने जा रही है। इससे पहले फरवरी की यह परीक्षा पांच और छह को होनी थी, जिसे बदल दिया गया है। बता दें कि देशभर के विश्वविद्यालयों व कालेजों में सहायक प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप, लेक्चरार की योग्यता को निर्धारित करने के उद्देश्य से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। वहीं एनटीए इस साल 2022 में दो अन्य राउंड में भी इस परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा साल में दो बार होती है और जनवरी व फरवरी में होने वाली परीक्षा जून 2021 की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।