Punjab Crime: लुधियाना में आक्रामक हुई भीड़, पुलिस चौकी पर बोल दिया धावा; इंचार्ज को पीटा... कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी
Punjab Crime पंजाब के लुधियाना में भीड़ आक्रामक हो गई। भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज को बुरी तरह पीटा उसके बाद कांस्टेबल की भी वर्दी फाड़ दी। हमले में तीन लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शराब पी रखी थी और वह जान बुझकर उनको परेशान कर रहे थे।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना से चौकी पर हमले की घटना सामने आई है। शिंगार सिनेमा के पास पुलिस चौकी धर्मपुरा पर शनिवार रात 12:30 बजे करीब दो सौ से ढाई सौ लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया।
भीड़ ने चौकी इंचार्ज, मुंशी व कांस्टेबल को पीटा और वर्दी फाड़ दी। सामान भी तोड़ दिया। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने वहां पहुंचकर मामला शांत किया। एसीपी (सेंट्रल) आकृति जैन ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
बदमाशों ने एक्टिवा सवार से की थी स्नैचिंग
चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को न्यू हरगोबिंद नगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा सवार से स्नैचिंग की थी। उन्होंने बाइक बरामद कर ली थी, लेकिन स्नैचर फरार थे। स्नैचरों को पकड़ने के लिए शनिवार रात नाका लगाया था। एक्टिवा पर पिता-पुत्र सरबजीत सिंह और हरसिदक तेज रफ्तार से आ रहे थे। रोकने पर दोनों ने खुद को पत्रकार बताया व बदतमीजी कर गालियां निकालीं। वे उन्हें चौकी ले आए।200-250 लोगों की भीड़ ने किया हमला
दोनों को बैठाकर बात करने लगे तो हरसिदक भाग गया। कुछ देर बाद उसने करीब 200-250 लोगों की भीड़ के साथ चौकी पर हमला कर दिया। किसी ने उनके माथे पर तेजधार चीज मारी। कांस्टेबल लक्की शर्मा व मुंशी हरीश शर्मा को भी पीटा।यह भी पढ़ें: Punjab News: पत्नी गुरप्रीत कौर के उपचुनाव लड़ने पर क्या बोले CM भगवंत मान? कहा- भारत रत्न की तर्ज पर शुरू करेंगे 'पंजाब रत्न'
वर्दी फाड़ दी व गमले तोड़ दिए। कांस्टेबल लक्की ने कहा कि हम वर्दी पहनने के बाद व चौकी में बैठे होने के बावजूद सुरक्षित नहीं हैं। पहले भी लुधियाना में पुलिस पर हमले हुए हैं। 25 जून में थाना मोती नगर में एक शख्स ने पुलिस कर्मियों पर तलवार से हमला कर दिया। 22 जून को भी हैबोवाल में पुलिस पर हमला हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।