Move to Jagran APP

CTET 2022: पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सीटीईटी एग्जाम की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए प्राेसेस

CTET 2022 सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। इसका कतई दिनाें से लुधियाना के उम्मीदवारों काे इंतजार था। अब उनके पास यह भी विकल्प रहेगा कि पसंदीदा शहर न मिलने पर भुगतान रद कर सकता है।

By Radhika kapoorEdited By: Vipin KumarUpdated: Tue, 01 Nov 2022 08:25 AM (IST)
Hero Image
CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू। (फाइल फाेटाे)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CETE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सोमवार से शुरू हो चुका है। लगभग एक महीना तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी रहेगा। उम्मीदवार सीटीईटीडाॅटनिकडाॅटइन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 24 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन विंडो खुली रहेगी और 25 नवंबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। ऐसा पहली बार है जब उम्मीदवारों को मनपसंद शहर में परीक्षा देने का मौका दिया गया है।

इसके लिए उम्मीदवारों के लिए पहले आओ, पहले पाओ का प्रोसेस रखा गया है। अगर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मनपसंद शहर में सेंटर नहीं मिलता क्योंकि यदि अभ्यर्थियों की संख्या तय सीमा से ज्यादा हो जाती है तो उन्हें दोबारा परीक्षा शहर चुनने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों के पास यह भी विकल्प रहेगा कि पसंदीदा शहर न मिलने पर भुगतान रद कर सकता है।

पिछले साल 20 क्षेत्रीय भाषाओं में हुई थी परीक्षा

सीटीईटी परीक्षा पिछले साल 20 क्षेत्रीय भाषाओं में हुई थी जोकि देश भर में 217 स्थानों में आयोजित हुई थी। जिला लुधियाना की बात करें तो सीटीईटी परीक्षा के लिए पिछले साल शहर में पांच सेंटर्स बनाए गए थे, जिसमें 2500 से 3 हजार उम्मीदवार अपीयर हुए थे। कक्षा पहली से 5वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवार पेपर वन और कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्रों के पढ़ाने के उम्मीदवार पेपर टू के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों का देना होगा ध्यान

सीटीईटी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेजों पर ध्यान देने की जरूरत है। जिनमें योग्य ई-मेल आईडी, फोन नंबर, आईडी प्रूफ ( पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड) कोई भी एक जरूरी है। वहीं उम्मीदवारों की स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर, कक्षा 10वीं, 12वीं के सर्टिफिकेट जरूरी है। हालांकि सीबीएसई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद करेक्शन विंडो भी खोलेगा जिसमें यदि किसी कारणवश उम्मीदवारों से आवेदन के दौरान कोई गलती रह गई हो तो उसमें सुधार किया जा सकता है पर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के समय ही अलर्ट होने की जरूरत है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।