लुधियाना में नशा छुड़ाओ केंद्र के कर्मी नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार, 90 हजार ड्रग मनी भी बरामद
लुधियाना में नशे का धंधा जोरो पर है। पुलिस की सख्ती के बावजूद मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में लुधियाना में नशा छुड़ाओ केंद्र के कर्मी नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: DeepikaUpdated: Fri, 07 Oct 2022 08:22 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना: वीरवार को एसटीएफ टीम ने माडल टाउन स्थित निजी नशा छुड़ाओ केंद्र में बतौर मैनेजर व वार्ड ब्वाय का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 27 हजार नशीली गोलियां व 90 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। बरनाला निवासी उनका तीसरा साथी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसके ठिकाने पर रेड के लिए पुलिस की टीम भेजी गई है।
नशीली दवाओं की तस्करी करते हैं आरोपित
एसटीएफ के एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान होशियारपुर के मोहल्ला न्यू जगतपुरा निवासी विदांत और फुलांवाल के बाबा इंद्र सिंह नगर की गली नंबर एक निवासी कमलजीत सिंह उर्फ कमल के रूप में हुई है। उनका तीसरा साथी बरनाला निवासी हनी गोयल फरार है। इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह सूचना मिली थी कि आरोपित नशीली दवाओं की तस्करी करते हैं।
अस्पताल के बाहर ट्रैप लगा कर दोनों गिरफ्तार
दोनों एक्टिवा पर सवार होकर माडल टाउन स्थित श्री कृष्णा अस्पताल के बाहर अपने ग्राहकों को नशीली दवाएं बेचने के लिए आ रहे हैं। इस पर अस्पताल के बाहर ट्रैप लगा कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। उनके स्कूटर की डिग्गी में पड़े थैले से चार हजार नशीली गोलियां और 90 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है।उनकी निशानदेही पर माडल टाउन के न्यू करतार नगर में स्थित एक कोठी की तीसरी मंजिल पर दबिश देकर 23 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में विदांत ने बताया कि वह माडल टाउन स्थित निजी नशा छुड़ाओ केंद्र में बतौर मैनेजर काम करता है। कमलजीत ने बताया कि वह उस अस्पताल में वार्ड ब्वाय व लैब अटैंडेंट है।
महंगे दाम पर बेचते थे नशीली गोलियां
उन्होंने बताया कि हनी गोयल उन्हें नशीली गोलियां लाकर देता था, जिसे वे महंगे दाम पर बेच दिया करते थे। उनके कब्जे से मिली गोलियों पर फार सप्लाई टू डी-एडिक्शन सेंटर ओनली छपा हुआ है। हरबंस सिंह ने कहा कि आरोपितों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस दौरान अहम खुलासे होने की संभावना है।यह भी पढ़ेंः- Veergatha Project: विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर टैलेंट दिखाएंगे छात्र, गणतंत्र दिवस पर 25 होंगे सम्मानित
यह भी पढ़ेंः- Punjab News: आशु, धर्मसाेत, गिलजियां और संदीप संधू के बाद काैन..आखिर क्या है Mann सरकार का एक्शन प्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।