Dengue Cases in Ludhiana: लुधियाना में डेंगू का खतरा बढ़ा, 18 नए मामले आने से हड़कंप
Dengue Cases in Ludhiana लुधियाना में डेंगू के मामले लगातारा बढ़ते जा रहे हैं। जिला की बात करें तो डेंगू के अब तक 184 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अस्पतालों में दूसरे जिलों के 114 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 123 संदिग्ध मामले हैं।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Fri, 01 Oct 2021 09:19 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Dengue Cases in Ludhiana लुधियाना में डेंगू के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। वीरवार जिले में डेंगू के अठारह नए मामले आए। यही नहीं दूसरे जिलों के भी 19 रोगी लुधियाना में दाखिल हुए हैं। जिला लुधियाना की बात करें तो डेंगू के अब तक 184 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1375 संदिग्ध मरीज है। इसी तरह लुधियाना के अस्पतालों में दूसरे जिलों के 114 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 123 संदिग्ध मामले हैं। अन्य राज्यों में डेंगू के तैतीस मामले लुधियाना में सामने आए हैं।
जिले में इन जगहों पर मिले हैं डेंगू के केसजिला लुधियाना में अब तक डेंगू के कैलाश चौक, भामियां रोड, चंद्र नगर, जनता नगर, माडल टाउन, बस्ती जोधेवाल, रानी झांसी रोड, फिरोजपुर रोड, आशापुरी, सिविल लाइन, कुंदनपुरी, सुआ रोड, ढंडारी रेलवे स्टेशन, सांदरा साहनेवाल, बलोकी बसंत सिटी, जहांगीर रोड, संत नगर, राजगुरू नगर, बीआरएस नगर, गुरदेव नगर, नाधा वाली सड़क, रेलवे कालोनी टू, सराभा नगर, ईडब्ल्यूएस कालोनी, हैबोवाल कलां, शिमलापुरी, घुमार मंडी, फोकल प्वाइंट, आदर्श नगर, शेर-ए-पंजाब कालोनी, तैतीस फुटा रोड से मामले सामने आ चुके हैं।
वीरवार रहा कोरोना फ्री डेवीरवार कोरोना फ्री डे रहा। इस दिन कोरोना का न ही जिला लुधियाना और न ही अन्य जिले से कोई मामला आया। जिला लुधियाना में कोरोना केसों की संख्या 87539 है और कोरोना से 2102 लोग दम तोड़ चुके हैं। राहत की बात यह है कि अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी कम होने लगी है। वर्तमान में एक्टिव केस 13 रह गए हैं जोकि सभी होम आइसोलेशन में ही हैं। वीरवार 7277 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए।
यह भी पढ़ें- Ludhiana Today 01st October 2021 : नगर निगम हेल्थ ब्रांच की बैठक सुबह 11 बजे, जानिए और क्या खास है लुधियाना में आज
यह भी पढ़ें- लुधियानी की खन्ना अनाज मंडी में लगे धान के अंबार, 11 अक्तूबर से होगी सरकारी खरीद शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।