Punjab News: खन्ना में जमीन को लेकर डेरा प्रबंधकों और एसजीपीसी में चलीं तलवारें, पेट्रोल बम से भी हमला करने का आरोप
Punjab Crime News पंजाब के खन्ना में डेरा प्रबंधकों और एसजीपीसी (SGPC) में जमीन को लेकर शुरू विवाद खूनी झड़प में बदल गई। इस झड़प में 12 लोग घायल हो गए। डेरा के सेवादारों ने एसजीपीसी पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया तो वहीं एसजीपीसी ने डेरा के सेवादारों द्वारा पेट्रोल बम (Petrol Bomb) फेंके जाने की बात कही।
जागरण संवाददाता, खन्ना। पुलिस जिला खन्ना के थाना दोराहा के गांव बिलासपुर में जमीन विवाद में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एसजीपीसी और डेरा महंत प्रबंधकों के बीच खूनी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान तलवारें व पत्थर चलाए गए।
आरोप है कि एसजीपीसी की टीम पर पेट्रोल बमों से भी हमला किया गया। 20 एकड़ जमीन को लेकर डेरा सर्मथकों और एसजीपीसी में विवाद है। इसी का कब्जा लेने एसजीपीसी की टीम आई थी। इस झड़प में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए।
घायलों में एसजीपीसी के अतिरिक्त सचिव विजय सिंह समेत कई कर्मी शामिल हैं। घायलों को पायल के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों का हाल जानने के लिए एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी सिविल अस्पताल पायल पहुंचे। उन्होंने डीएसपी पायल से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
हाई कोर्ट में चल रहा है केस
जानकारी के अनुसार दोराहा के बिलासपुर में 20 एकड़ से ज्यादा जमीन है। डेरा महंत प्रबंधक इसे अपनी जमीन बता रहे हैं और एसजीपीसी इसे गुरु घर की जमीन होने का दावा कर रही है। इसे लेकर हाई कोर्ट में केस भी चल रहा है।
मंगलवार को एसजीपीसी के अतिरिक्त सचिव विजय सिंह अपनी टीम और कर्मचारियों समेत जमीन पर कब्जा लेने आए। उन्होंने ट्रैक्टर चलाना शुरू किया तो सामने से डेरा प्रबंधक और उनके समर्थक भी आ पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए।
उधर, पायल के डीएसपी निखिल गर्ग ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी भी तरह का पक्षपात नहीं किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।