Move to Jagran APP

Mahashivratri Mahotsav 2021: लुधियाना में महाशिवरात्रि की रही धूम, मंदिराें में सुबह से लगा भक्ताें का तांता

Mahashivratri Mahotsav 2021 महाशिवरात्रि काे लेकर शहर में उत्सव जैसा माहाैल रहा। प्राचीन संगला शिवाला मंदिर भक्तों की भीड़ लगी रही। लोग सुबह से ही लाइनें लगाकर भगवान शिव की आराधना कर जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 11:34 AM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 11:34 AM (IST)
महाशिवरात्रि काे लेकर वीरवार काे शहर के मंदिराें में भीड़ रही। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। Mahashivratri Mahotsav 2021: महाशिवरात्रि काे लेकर वीरवार काे शहर के मंदिराें में भक्ताें का सुबह से ही तांता लगा रहा। प्राचीन संगला शिवाला मंदिर भक्तों की भीड़ लगी रही। लोग सुबह से ही लाइनें लगाकर भगवान शिव की आराधना कर जलाभिषेक पहुंच रहे हैं। इससे पहले बुधवार काे शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से निकाली गई 34वीं विशाल शोभायात्रा में  251 जंगम बाबाओं ने भगवान शिवजी की महा आरती व नृत्य किया।

लुधियाना के संगला वाला शिवाला मंदिर में लगी भक्ताें की भीड़। (जागरण)

 शोभायात्रा में संत समाज से महंत नारायण पुरी, श्री रामशरणम सिविल लाइंस से अश्वनी बेदी, स्वामी देवेश्वानंद तीर्थ, बावा संजय गुप्ता, महंत गौरव बावा आदि ने आए शिव भक्तों को आशीर्वाद दिया। रथयात्रा गोघाट से आरंभ होकर श्री रामलीला दरेसी मैदान पहुंची। फिर यहां से प्रताप बाजार माता रानी चौक, घंटाघर चौक, चौड़ा बाजार, निक्कामल चौक, ख्वाजा कोठी चौक से होती हुई संगला वाला शिवाला, वापस गोघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न हुई। जगह-जगह शिव भक्तों ने पलकें बिछाकर भगवान भोले का स्वागत किया।

लुधियाना के एक मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्ताें में शिवलिंग के दर्शन किए। (जागरण)

इसके अलावा शिव वेलफेयर सोसायटी और इंसानियत एक धर्म की ओर से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में भगवान शिव का दरबार रंग-बिरंगे बंगाली फूलों से सजेगा।

महाशिवरात्रि पर बाजाराें में भी भक्ताें की भीड़ लगी रही। (जागरण)

उज्जैन से आए भक्त बोले बाबा का फूलों से श्रृंगार करेंगे

भवन की सजावट के लिए उज्जैन से आए भक्त बोले बाबा का फूलों से श्रृंगार करेंगे। बिट्टू गुंबर, रोहित साहनी व जतिंद्र सिंह बंटी ने कहा कि पश्चिमी बंगाल से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों की पत्तियों से बाबा का दरबार सजेगा।

 महाशिवरात्रि काे लेकर शहर के बाजाराें में खासी चहल-पहल रही। हालांकि शहर में काेराेना के खतरे काे लेकर इस बार ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.