तमिलनाडु की धनलक्ष्मी ने 200 मीटर में पीटी ऊषा का रिकार्ड तोड़ा, फेडरेशन कप एथलेटिक्स में दिखाया कमाल
तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी ने पटियाला में चल रही फेडरेशन कप एथलेटिक्स में 200 मीटर दौड़ में पूर्व चैंपियन पीटी ऊषा का रिकार्ड तोड़ दिया। 23.30 सेकेंड का समय लेते हुए रिकार्ड बनाया थात जबकि धनलक्ष्मी ने 23.26 सेकेंड का समय लिया।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 18 Mar 2021 09:15 PM (IST)
जेएनएन, पटियाला। तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी ने यहां फेडरेशन कप एथलेटिक्स में 200 मीटर दौड़ में इवेंट का नया मीट रिकार्ड 23.26 सेकेंड बनाया। वहीं, तमिलनाडु की अर्चना सुसेंद्रन ने 24.07 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान पाया। फेडरेशन कप एथलेटिक्स के महिला वर्ग के 200 मीटर दौड़ में पूर्व चैंपियन पीटी ऊषा ने साल 1998 में चेन्नई में 23.30 सेकेंड का समय लेते हुए रिकार्ड बनाया था।
उधर, हेप्टथलान में लंबे समय की ब्रेक के बाद वापसी करते हुए स्वपना बर्मन ने कुल 5636 अंक बटोरे। उन्होंने 1.82 मीटर हाई जंप लगाया। साथ ही 2.29.98 मिनट में 800 मीटर रेस पूरी की। केरल की मीना जार्ज दूसरे स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़ें: मेट्रो रेल लाइन के इर्द-गिर्द विकास के लिए बनी टीओडी पालिसी फेल, फरीदाबाद में एक भी लाइसेंस जारी नहीं
पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में हरियाणा के कृष्ण कुमार ने 1:48.28 मिनट का समय निकालते हुए हिमाचल प्रदेश के अंकेश चौधरी को पछाड़ा। अंकेश ने 1:48.65 का समय लिया। महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दिल्ली की चंदा ने निजी बेस्ट प्रदर्शन निकालते हुए दो मिनट 2.57 सेकेंड में दौड़ पूरी की और पहला स्थान पाया। महिलाओं के हाई जंप में तमिलनाडु की ग्रासेना गिलस्ट््स मेरी ने 1.84 मीटर की ऊंचाई छूते हुए हाई जंप में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने यह ऊंचाई अपनी दूसरी अटेंप्ट में पाई।यह भी पढ़ें: अजनाला में भारत-पाक सीमा क्षेत्र से जमीन में दबी बैटरी में मिली हेरोइन, छापामारी में ड्रग मनी सहित दो तस्कर गिरफ्तार
फाइनल परिणाम
आठ सौ मीटर पुरुषकृष्ण कुमार ( प्रथम) 1:48.28अंकेश चौधरी ( द्वितीय) 1:48.65अनु कुमार ( तृतीय) 1:49.25यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- राष्ट्रपति ने पंजाब के कृषि बिलों को सहमति नहीं दी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
पोल वाल्टप्रशांत कन्हैया 5.10 मीटरलक्ष्य 5.05 मीटरईबी एनस 4.90 मीटरयह भी पढ़ें: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- हिमाचल तीर्थयात्रा पर जाने वालों पर प्रतिबंध का फैसला अभी नहीं
डिस्कस थ्रोकिरपाल ङ्क्षसह 59.04 मीटरवजीर 56.40 मीटरअभिनव 55.70 मीटर यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ मामले में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लव कुमार सहित पांच गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।