18 को महिला किसान दिवस मनाएंगे किसान
गांव काउंके कलां के 22 किसान रेलवे स्टेशन पार्क में चल रहे संघर्ष मोर्चे में शामिल हुए।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 14 Jan 2021 05:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जगराओं : गांव काउंके कलां के 22 किसान रेलवे स्टेशन पार्क में चल रहे संघर्ष मोर्चे में शामिल हुए। इस मौके पर सुदागर सिंह निर्मल सिंह, सुखमंदर सिंह, अजमेर सिंह, गुरमेल सिंह, बहादुर सिंह, हरनेक सिंह, नछतर सिंह, मलकीत सिंह, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, काला सिंह, अमर सिंह, रणजीत सिंह, निशान सिंह, बलविदर सिंह, हरमीत सिंह, बलजीत सिंह, सुखमंदर सिंह, सुखदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, अजीत सिंह उपस्थित थे।
किसान नेता हरचंद सिंह ढोलन ने कहा कि जगराओं, रायकोट तहसील के सभी गांवों में कृषि कानूनों की प्रतियां फूंक कर लोहड़ी मनाई गई। इस मौके पर मजदूर नेता कंवलजीत खन्ना, पूर्व अध्यापक धर्म सिंह सुजापुर, हरबंस सिंह अखाड़ा, हरभजन सिंह दोधर, मदन सिंह, जगदीश सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को रेलवे स्टेशन पार्क जगराओं में महिला किसान दिवस मनाया जाएगा और शहर में रोष मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने 23 जनवरी को जगराओं व रायकोट ब्लाक के सभी गांवों में सभी ट्रेक्टर 10 बजे सुबह महल कलां अनाज मंडी में इकट्ठे होंगे और वहीं इकट्ठे हो कर दिल्ली मार्च करेंगे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।