Move to Jagran APP

Job In Ludhiana: लुधियाना में Covid संकट के बीच नाैकरियाें की बहार, आठ कंपनियाें में जानें कब हाेगा इंटरव्यू

Job In Ludhiana इंडस्ट्री के साथ साथ सर्विस सेक्टर को भी कर्मचारियों के आवश्यकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार के रोजगार कार्यालय की ओर से इस कमी को दूर करने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहें हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 07:58 AM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 09:17 AM (IST)
इंडस्ट्री के साथ सर्विस सेक्टर को भी कर्मचारियों की आवश्यकता है। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, [मुनीश शर्मा]। Job In Ludhiana:  कोविड संकट के बाद एक फिर पंजाब की इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर बढ़ने लगे हैं। कुशल लोगों की मांग से जूझ रही कंपनियों ने अब दोबारा भर्ती अभियान (recruitment drive) आरंभ कर दिया है। बात लुधियाना उद्याेग की करें,तो इस समय इंडस्ट्री को स्किलड़ लोगों की भारी डिमांड है। ऐसे में कोविड (covid)के चलते नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों के लिेए राहत की खबर है कि उनके लिए दोबारा इंडस्ट्री में अवसर पैदा हो गए हैं।

 इंडस्ट्री के साथ-साथ सर्विस सेक्टर को भी कर्मचारियों की आवश्यकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार के रोजगार कार्यालय की ओर से इस कमी को दूर करने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहें हैं। इसी कड़ी के तहत वीरवार को लुधियाना के संगीत सिनेमा के पास जिला रोजगार एवं प्लेसमेंट कार्यालय में जाब फेयर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आठ कंपनियों की ओर से विभिन्न पदों के लिए सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक इंटरव्यू किए जाएंगे। 

 -- कंप्लीट डाक्यूमेंट लेकर आएं आवेदक

रोजगार कार्यालय डिप्टी सीईओ नवदीप सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए यह फेयर अहम है। क्योंकि इसमें हर सेक्टर के लिए नौकरियां उपलब्ध है। इस दौरान युवा अपने सारे दस्तावेज साथ लाएं। क्योंकि कई कंपनियां आन दी स्पाट आफर लेटर देती है। 

कंपनी को किस पद पर चाहिए लोग, क्या हाेगा वेतन

एमेजॉन

एमेजॉन की ओर से सेल्स एग्जीक्यूटिव,डिस्पैच ब्वाय, बिलिंग आप्रेटर के लिए भर्ती करेगी। इसके लिए 12वीं पास 18 से 30 साल के युवा अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी 9 से 11 हजार रुपए आफर करेगी।

स्पोर्टकिंग ग्रुप

स्पोर्टकिंग ग्रुप की ओर से सेल्स एग्जीक्यूटिव एवं एडमनिस्ट्रेटर के लिए ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार का वेतन आफर किया जाएगा।

आइसीआइसीआइ फाउंडेशन

आइसीआइसीआइ फाउंडेशन की ओर से प्रोडक्शन, फिटर, टर्नर के लिए आठवीं पास से ग्रेजुएट युवाओं को 8 से 12 हजार रुपये का वेतन आफर किया जाएगा।

राकमैन इंडस्ट्री

राकमैन इंडस्ट्री की ओर से प्रोडक्शन, ट्रेनर और काउंसलर के लिए 9 से 12 हजार का वेतन आफर किया जाएगा।

स्पार्क इंटरनेशनल

स्पार्क इंटरनेशनल काउंसलर एवं एडमिनिस्ट्रेशन  के लिए 9  से 12 हजार का वेतन आफर किया जाएगा।

विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज

विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्वालिटी इंचार्ज के लिए आइटीआइ डिप्लोमा होल्डर को 10 से 15 हजार रुपये वेतन आफर किया जाएगा।

कोचर टेक

कोचर टेक की ओर से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव वर्क फ्राम होम के लिए ग्रेजुएट को 9 से 12 हजार तक का वेतन आफर किया जाएगा।

कंगारू टूलस

कंगारू टूलस की ओर से फिट्टर, इलेक्ट्रीशयन और टर्नर के लिए आइटीआइ और डिप्लोमा होल्डर को 11 हजार रुपये का वेतन आफर किया जाएगा। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.