Alcohol Smuggling : लुधियाना में एक्साइज टीम की ताबड़ताेड़ छापेमारी, अवैध शराब और 700 बाेतल बीयर समेत 2 गिरफ्तार
Smuggling In Ludhiana राज्य में अवैध शराब पर राेक लगाने में आप सरकार नाकाम साबित हाे रही है। विभाग की टीम ने लुधियाना में कई जगह छापेमारी कर 12 पेटी अवैध शराब व 700 बोतल बीयर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2022 07:57 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Smuggling In Ludhiana: पंजाब के एक्साइज विभाग के मंत्री हरपाल सिंह चीमा के निर्देशों पर विभाग की टीम ने लुधियाना में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान 12 पेटी अवैध शराब व 700 बोतल बीयर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। शालिन आहलुवालिया की अगुआई और सुनीता जगपाल की देखरेख में ईओ मनप्रीत सिंह, इंस्पेक्टर गोपाल शर्मा, वरिंदर सिंह, विनोद कुमार ने सेठी राम की अगुआई में फोर्टिस अस्पताल के नजदीक चंडीगढ़ रोड पर एक संयुक्त चेकिंग प्वाइंट लगाया था।
स्विफ्ट कार को रोककर 11 पेटी शराब बरामदइस दौरान एक स्विफ्ट कार को रोककर 11 पेटी शराब बरामद की। कार सवार विक्रमजीत सिंह वासी गांव रामगढ़ को गिरफतार कर लिया गया। इसी तरह न्यू सरपंच कालोनी में छापेमारी के दौरान टीम ने ओम प्रकाश नाम के व्यक्ति के घर से एक पेटी शराब और 700 बोतल बीयर बरामद की। टीम ने कमलेश को मौके से काबू किया। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूुटपाट के साथ ही नशीले पदार्थाें की तस्करी भी हाे रही है। इसके साथ ही अवैध शराब का धंधा बेखाैफ जारी है।
बाइकर्स गैंग ने दो जगहों पर वारदातें कींलुधियाना। शहर में सक्रिय बाइकर्स गैंग ने दो जगहों पर वारदातें कीं। एक जगह वो महिला के कान से सोने की बालियां झपट कर ले गए। दूसरी जगह वो युवक का मोबाइल झपट कर फरार हो गए। धर्मपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश महिला के कान से सोने की दो बालियां तथा हाथ में पकड़ी 500 की नकदी झपट कर फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ सुखजीत सिंह ने बताया कि उक्त केस बस्ती अब्दुल्ला पुर की गली नंबर दो निवासी शांति रानी की शिकायत पर दर्ज किया गया।
उसने बताया कि शनिवार वह अपनी बहन के साथ ननद के घर उससे मिलने के लिए जा रही थी। जैसे ही वो धर्मपुरा की गली नंबर एक में पहुंची। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने उसके कान से सोने की दोनों बालियां झपट लीं। जनकपुरी इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश युवक की जेब से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए।यह भी पढ़ें-लुधियाना के स्टेशनरी कारोबारी से 5 लाख की रंगदारी मांगी, वाट्सएप पर Call कर खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।