Move to Jagran APP

पंजाब में किसानों ने फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को शूटिंग से रोका, 'जैरी नंबर वन' फिल्म की होनी थी शूटिंग

पंजाब के बस्सी पठानां में फिल्म जैरी नंबर वन की शूटिंग के लिए आई टीम को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। फिल्म शूटिंग के लिए अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी पहुंची हुई थी लेकिन विरोध के कारण शूटिंग नहीं हो पाई।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 11 Jan 2021 02:49 PM (IST)
Hero Image
फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फाइल फोटो।
जेएनएन, बस्सी पठानांं। पंजाब के बस्सी पठानांं में फिल्म शूटिंग करने के लिए आई टीम को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां बालीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही किसानों ने उसे रुकवा दिया। हिंदी फिल्म 'जैरी नंबर वन' की शूटिंग बस्सी पठानां में रविवार से शुरू होनी थी।

इस दौरान किसान आंदोलन से संबंधित युवकों ने पहुंचकर कृषि कानूनों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार और बालीबुड के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर फिल्म की यूनिट से संबंधित लालजीत सिंह और मनीष वालिया वहां पहुंचे और युवकों से कहा कि वह भी किसानों के साथ हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक किसान संतुष्ट नहीं हो जाते वह तब तक शूटिंग नहीं करेंगे। 

शूटिंग के विरोध के लिए पहुंचे किसान। जागरण

किसान नेता जगजीत सिंह, गज्जन सिंह, कमलप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, जगतार सिंह, गुरविंदर सिंह आदि ने कहा कि पंजाबी इंडस्ट्री के सभी कलाकार और अदाकार किसान आंदोलन का साथ दे रहे हैंं, लेकिन बालीबुड कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए पंजाब तो आते हैं, लेकिन किसान आंदोलन के पक्ष में एक बार भी नहीं कुछ कहा। इस कारण उनमें रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक यह कलाकार आंदोलन का समर्थन नहीं करते तब तक इसी तरह उनका विरोध किया जाएगा। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सिटी इंचार्ज बलजिंदर सिंह कंग ने प्रदर्शनकारियों के साथ बात कर उन्हें शांत करवाया। गाैरतलब है कि किसान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।