ेकृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन
कृषि सुधार कानूनों और महंगाई के खिलाफ किसानों और मजदूरों ने ललहेड़ी चौक में केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
जागरण संवाददाता, खन्ना : कृषि सुधार कानूनों और महंगाई के खिलाफ किसानों और मजदूरों ने ललहेड़ी चौक में केंद्र सरकार का पुतला फूंका। भारतीय किसान यूनियन के प्रधान राजिंदर सिंह बेनीपाल और कश्मीरा सिंह माजरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने काले कानूनों के साथ पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खादें और नित्य प्रयोग की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी कर आम लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बार्डरों पर किसानों का शांतमयी संघर्ष जारी है। जब तक कृषि सुधार कानून रद नहीं होते किसान नहीं लौटेंगे। इस मौके पर निर्मल सिंह बेनीपाल, गुरमेल सिंह, अवतार सिंह ढिल्लों, कैप्टन नंद लाल माजरी, बिट्टू खन्ने वाला, सन्दीप भट्टिया, नेत्तर सिंह, हरदम सिंह, हवा सिंह, कुलवीर सिंह, हरसिमरन कौर, दलजीत सिंह स्वैच, दविंदर सिंह, हरमिन्दर सिंह, बलराज सिंह, रछपाल सिंह, बलजीत सिंह, परमिंदर सिंह, जगजीत सिंह, दलजीत सिंह, गुरसेवक सिंह मोही, सतिंदर सिंह, सतनाम सिंह, हरमेश सिंह, हरिंदर सिंह, स्वर्ण सिंह, हरदयाल सिंह, राजदीप सिंह, लखविंदर सिंह भी उपस्थित थे।