Farmers Protest: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शंभू-खनौरी बॉर्डर पर महिलाओं का मोर्चा, दस मार्च को रेल रोको आंदोलन
Farmers Protest आज शंभू और खनौरी बॉर्डर पर महिलाएं प्रदर्शन करेंगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के अवसर पर महिलाएं सीमाओं पर एकत्रित होंगी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी। बता दें कि आज किसानों के आंदोलन का 25वां दिवस है। इसी बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पीएम मोदी के कश्मीर दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है। किसान अभी भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। खास बात है कि आज 8 मार्च है यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। इस मौके पर हरियाणा और पंजाब की महिलाएं शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगी।। महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए सीमाओं पर हर प्रकार की सुविधा का इंतजाम कर दिया गया है।
सरवन सिंह पंढेर ने कही ये बात
VIDEO | Farmers’ protest: “It’s the 25th day of the fronts running across Punjab-Haryana borders. Our PM went to Kashmir yesterday and the farmers there had a huge hope that there would be some announcement for them. However, they went back to their homes with disappointment,”… pic.twitter.com/NEUiQV1yS3
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2024
वहीं आंदोलन को लेकर किसनान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कश्मीर गए थे। वहां के किसानों को बड़ी उम्मीद थी कि पीएम उनके लिए कुछ घोषणा करेंगे। लेकिन वे निराशा के साथ ही घर वापस लौटे।
25 दिन से जारी है प्रदर्शन
बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मांगों को लेकर किसान पिछले 25 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच किसान संगठनों की केंद्र के साथ बैठकें भी हुईं। लेकिन उनका कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। किसान आंदोलन आंदोलन किसी नतीजे पर पहुंचता नहीं दिखाई दे रहा है। बता दें कि आने वाली दस तारीख को किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे।यह भी पढ़ें- Farmers Protest 2024: किसानों का बड़ा एलान, इस दिन करेंगे दिल्ली कूच; 10 मार्च को रोकेंगे ट्रेनों के पहिए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।