Farmers Protest: ट्रांसपोर्टेशन ठप होने से कारोबारियों की बढ़ी टेंशन, पंजाब कारोबार का पहिया हो सकता है धीमा
Farmers Protest किसान आंदोलन से हर किसी की मुसीबत बढ़ गई है। इसका असर अब पंजाब कारोबार पर भी दिखाई दे रहा है। कारोबारियों के मुताबिक इस समय सबसे बड़ी समस्या ट्रांसपोर्टेशन की है। रेलवे के माध्यम से बेहद कम मैटीरियल ट्रांसपोर्ट किया जाता है। जबकि सड़क मार्ग के जरिए होने वाली ट्रांसपोर्टेशन रूट डायवर्ट होने के चलते परेशानी के दौर में हैं।
मुनीश शर्मा, लुधियाना। Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर कारोबारियों में एक बार फिर भय का माहौल है। पंजाब कारोबारियों के मुताबिक कच्चे माल से लेकर तैयार माल को भेजने तक पंजाब में ट्रांसपोर्टेशन अहम है।
पंजाब से एक्सपोर्ट में रेल के साथ-साथ सड़क मार्ग से कंटेनर भेजे जाते है। आंदोलन से जहां डिलीवरी प्रभावित होगी, वहीं एक्सपोर्ट के ऑर्डरों में परेशानी होगी। इसका असर भी अब दिखने लगा है और कई उत्पादों के कच्चे माल न आने से इसका असर प्रोडक्शन पर भी पड़ रहा है।
सबसे बड़ी समस्या ट्रांसपोर्टेशन की
कारोबारियों के मुताबिक इस समय सबसे बड़ी समस्या ट्रांसपोर्टेशन की है। रेलवे के माध्यम से बेहद कम मैटीरियल ट्रांसपोर्ट किया जाता है। जबकि सड़क मार्ग के जरिए होने वाली ट्रांसपोर्टेशन रूट डायवर्ट होने के चलते परेशानी के दौर में हैं।ऐसे में अब जहां कई ट्रांसपोर्ट अभी मैटीरियल ले जाने में असमर्थता दिखाने लगी है, वहीं कुछ ट्रांसपोर्टरों को माल ले जाने के लिए दो गुणा समय लग रहा है। बात पंजाब इंडस्ट्री की प्रोडक्शन की करें, तो इसका केवल 4.50 प्रतिशत उत्पादन की खपत ही पंजाब में होती है। बाकी मैटीरियल को दूसरे राज्यों और एक्सपोर्ट के लिए भेजा जाता है। ऐसे में अब ट्रांसपोर्टेशन की चुनौती में इसका असर प्रोडक्शन पर आएगा।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: पंजाब रोडवेज ने अंबाला दिल्ली रूट की ऑनलाइन बुकिंग की बंद, यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी
तीस प्रतिशत तक प्रोडक्शन को किया कम
एवन साइकिल लिमिटेड के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा के मुताबिक पंजाब से अधिकतर ट्रांसपोर्टर मैटीरियल ले जाने के लिए समय मांग रहे हैं और कई लोड किए गए ट्रक भी लुधियाना में स्थिति सामान्य होने तक रोक दिए गए हैं। पिछले तीन चार दिनों से स्थिति विकराल हो रही है। ऐसे में एहतियात के तौर पर अभी कंपनी की प्रोडक्शन को तीस प्रतिशत कम कर दिया गया है। क्योंकि अगर ज्यादा स्टाक हुआ, तो लेबर को काम के बिना ही बैठना पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।