Move to Jagran APP

लुधियाना के स्टेशनरी कारोबारी से 5 लाख की रंगदारी मांगी, वाट्सएप पर Call कर खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में रंगदारी मांगने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब लुधियाना के एक काराेबारी से लारेंस गैंग के नाम पर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है। इसकाे लेकर परिवार परेशान है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2022 08:17 PM (IST)
Hero Image
लुधियाना के कारोबारी से लारेंस बिश्नाेई गैंग ने फोन पर रंगदारी मांगी। (फाइल फाेटाे)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के एक कारोबारी से फोन पर रंगदारी मांगी गई है। फोन करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 5 लाख रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी तक दी है। पुलिस को दी शिकायत में अश्वनी वाधवा निवासी कृष्ण नगर ने बताया कि उनका स्टेशनरी का कारोबार है। उन्हें वाट्सएप काल आई थी। सामने से बोलने वाले व्यक्ति ने अपना नाम छिंदा बताया और पांच लाख रुपये की मांग की। उसने कहा कि उन लोगों ने पूरी तरह से रेकी कर रखी है और अगर पैसे नहीं पहुंचाए तो उसे परिवार समेत मार दिया जाएगा।

अश्वनी ने बताया कि उसने उसकी बात को अनसुना कर फोन काट दिया तो उसके बाद भी उसे कई बार फोन आया। जब उसने उसकी बात का अनसुना कर दिया तो वह उसे लगातार फोन कर धमका रहा था। अब उसने फोन ही बंद कर दिया और घर में बैठ गए हैं। थाना आठ की पुलिस ने धमकी देने वाले शख्श के मोबाइल नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

इससे पहले भी शहर में लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य गैंगस्टरों का नाम इस्तेमाल कर रंगदारी के लिए धमकियां आ चुकी हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से यह चलन लगातार जारी है और अब तक शहर के व्यापारियों से करीब 50 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा चुकी है।

पुलिस ने लगातार ऐसे नंबरों को ट्रेस कर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, मगर कोई सफलता हासिल नहीं हो रही है। गाैरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में रंगदारी मांगने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मूसेवाला की 29 मई काे मानसा में गाेलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में भी लारेंस गैंग का हाथ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Punjab Farmers Protest: भूख से तड़प रहे शराब फैक्ट्री के अंदर फंसे 100 मजदूर, किसान धरना हटाने काे तैयार नहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।