Move to Jagran APP

Punjab Grain Lifting Scam: पूर्व मंत्री आशु नियमित जमानत के लिए पहुंचे हाई कोर्ट, पटियाला जेल में है बंद

Punjab Grain Lifting Scam पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु अब नियमित जमानत के लिए हाई काेर्ट पहुंचे है। उन्हाेंने याचिका दायर कर नियमित जमानत दिए की मांग की है। विजिलेंस ने आशु को पिछले दिनाें गिरप्तार किया था।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 08:23 AM (IST)
Hero Image
Punjab Grain Lifting Scam: पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु। (फाइल फाेटाे)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Grain Lifting Scam: अनाज ढुलाई घोटाले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नियमित जमानत दिए की मांग की है। पिछले सप्ताह लुधियाना की ट्रायल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में विजिलेंस ने आशु के खिलाफ 16 अगस्त को केस दर्ज किया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस मामले में आठ दिन रिमांड पर रहने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब वह पटियाला जेल में बंद हैं। आशु की याचिका पर हाई कोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है। गाैरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में यह मामला सुर्खियाें में रहा था। सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने करप्शन के खिलाफ बड़ी मुहिम शुरू की है।

मीनू सहित छह आरोपितों की गिरफ्तारी अभी बाकी

अनाज ढुलाई घोटाले में नामजद आरोपितों में से अब भी छह विजिलेंस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। यह विजिलेंस की सबसे बड़ी कमजोरी भी साबित हो रही है। इनमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का बर्खास्त डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंगला, मीनू मल्होत्रा, इंद्रजीत सिंह इंदी, संदीप भटिया, गुरलाल सिंह और गुरशिंदर सिंह फरार हैं। बर्खास्त डिप्टी डायरेक्टर आजकल कनाडा में है। वह केस दर्ज होने से पहले ही कनाडा चला गया था।

मीनू मल्होत्रा की लाेकेशन आ रही राजस्थान

वहीं, मीनू मल्होत्रा पिछले करीब एक माह से फरार है। पहले उसकी लोकेशन राजस्थान बताई जा रही थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह वहां से भी किसी दूसरे राज्य में चला गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी न होने के कारण विजिलेंस की जांच केवल अब संपत्तियों तक सिमट कर रह गई है।

यह भी पढ़ें-Punjab Grain Lifting Scam: पूर्व मंत्री आशु के करीबी मीनू मल्हाेत्रा की बढ़ी मुश्किलें, विजिलेंस ने निगम से मांगे इमारतों के नक्शे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।