Move to Jagran APP

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंकने वाले 4 आरोपितों को 72 घंटे के अंदर दबोचा

लुधियाना में शिव सेना (हिंद) नेता हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेश स्थित कट्टर आतंकवादी हरजीत सिंह उर्फ लाडी से निर्देश मिल रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी लवप्रीत सिंह फरार है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 05 Nov 2024 02:27 PM (IST)
Hero Image
लुधियाना में शिव सेना नेता के घर पर पेट्रोल बम हमले में चार गिरफ्तार। फाइल फोटो
पीटीआई, लुधियाना। शिव सेना (हिंद) के एक नेता के आवास पर पेट्रोल बम हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दो नवंबर को शिव सेना (हिंद) नेता हरकीरत सिंह खुराना के आवास पर पेट्रोल बम फेंका गया था। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।

एक आरोपी अभी भी फरार

मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए लुधियाना के पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक मनीष को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेश स्थित कट्टर आतंकवादी हरजीत सिंह उर्फ ​​लाडी से निर्देश मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें- जिन पुलिसकर्मियों ने दो साल पहले किया था गिरफ्तार, जमानत पर छूटते ही आरोपी ने उन्हीं पर कर दिया हमला

बाकी तीन आरोपियों की पहचान रविंदरपाल सिंह, अमित और जसविंदर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी लवप्रीत सिंह फरार है।

पंजाब में शांतिपूर्ण माहौल को करना चाहते थे खराब

चहल ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी 16 अक्टूबर को शिव सेना (हिंद) नेता योगेश बख्शी के आवास पर पेट्रोल बम फेंकने में भी शामिल थे। कमिश्नर के मुताबिक इन घटनाओं के पीछे का मकसद पंजाब में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करना था।

आरोपियों ने बख्शी और खुराना को निशाना बनाना चुना क्योंकि वे दोनों आतंकवाद के खिलाफ बहुत मुखर हैं। पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें- 'भारत पर लगाया आरोप तो ट्रूडो ने क्यों नहीं दिया सबूत?' निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा पर बरसे कैप्टन अमरिंदर

खबर अपडेट हो रही है...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।