लुधियाना में मामूली विवाद बना जानलेवा, चार युवकों ने बुजुर्ग कारोबारी को पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम
लुधियाना में अपराध बेलगाम होता जा रहा है। दरअसल यहां मामूली विवाद में कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग कारोबारी की इतनी पिटाई की उसने दम ही तोड़ दिया। वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: DeepikaUpdated: Sat, 08 Oct 2022 09:27 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना: कार और स्कूटर के बीच में हुई टक्कर के बाद चार युवकों ने इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में कारोबारी की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही एसीपी सेंट्रल, थाना डिवीजन नंबर-2, थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं।
पोते के साथ स्कूटर पर काम के लिए निकले थे सुरेंद्र
मृतक की पहचान हरचरण नगर निवासी 60 वर्षीय सुरेंद्र अरोड़ा के रूप में हुई है। सुरेंद्र अरोड़ा सुभानी बिल्डिंग इलाके में इलेक्ट्रानिक्स की शाप चलाते थे। मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र ने शुक्रवार रात को दुकान पर ही खाना खाया। इसके बाद वो अपने घर चले गए। थोड़ी देर बाद वह अपने पोते के साथ स्कूटर पर सवार होकर किसी काम के लिए फिर से सुभानी बिल्डिंग आ गए।
पीछे से आई कार ने कुचला पोते का पैर
वापसी के दौरान दादा-पोता नीम वाला चौक इलाके में खड़े होकर खरीदारी कर रहे थे। उसी दौरान पीछे से आई कार ने उनके पोते का पैर कुचल दिया। पोते की हालत देखकर सुरेंद्र अरोड़ा ने अपना स्कूटर कार के पीछे भगाया और थोड़ी दूर आगे जाकर उनको घेर कर रोक लिया।लहूलुहान अवस्था में पहुंचे घर, कार सवार फरार
वहां कार में सवार उतरे चार लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए। सुरेंद्र अरोड़ा जब अपने घर पहुंचे तो लहूलुहान अवस्था में थे, जिसे देखकर परिवार वाले भी सहम गए।
सीसीटीवी से पुलिस ने कार की फोटो बरामद की
उन्हें इलाज के लिए समराला चौक स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। देर रात समाचार लिखे जाने तक पुलिस अज्ञात कार चालकों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज करके छानबीन करने में जुटी हुई थी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो से पुलिस ने कार की फोटो बरामद कर ली है।यह भी पढ़ेंः - Water Supply Project: लुधियाना में 24 घंटे हाेगी नहरी पानी की सप्लाई, 1422 करोड़ के टेंडर जारी
यह भी पढ़ेंः - लुधियाना में भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र लाएंगे जागरूकता, Essay Writing Competition का होगा आयोजन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।