GADWASU Ludhiana Recruitment 2022: नाैकरी चाहिए ताे जल्द करें आवेदन, गडवासू में निकली है बंपर वैकेंसी; जानिए प्राेसेस
GADVASU Ludhiana Recruitment 2022 नाैकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूनिवर्सिटी की ओर से यह आवेदन कालेज आफ वेटरनरी साइंस रामपुरा फूल बठिंडा और लुधियाना स्थित यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 11:09 AM (IST)
लुधियाना, [आशा मेहता]। GADVASU Ludhiana Recruitment 2022: अगर आप नाैकरी की तलाश कर रहे हैं ताे यह खबर आपके लिए ही है। पंजाब के लुधियाना में स्थित गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) की ओर से शिक्षण और गैर-शिक्षण के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से यह आवेदन कालेज आफ वेटरनरी साइंस रामपुरा फूल बठिंडा (गडवासू का एक घटक कालेज) और लुधियाना स्थित यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.gadvasu.in) से डाउनलोड किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2022 है।
पशु चिकित्सा विज्ञान कॉलेज के लिए रामपुरा फूल बठिंडा में इन पदों के लिए आवेदन मांगे
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा शरीर क्रिया विज्ञान और जैव रसायन)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा शरीर रचना विज्ञान)-1
- प्रोफेसर (पशुधन उत्पादन प्रबंधन)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान)-1
- प्रोफेसर (पशु आनुवंशिकी और प्रजनन)-1
- प्रोफेसर (पशु पोषण)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा परिसर)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा पैथोलॉजी)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा औषध विज्ञान और विष विज्ञान)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा परजीवी विज्ञान)-1
- प्रोफेसर (पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा सार्वजनिक स्वास्थ्य और महामारी विज्ञान)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विस्तार शिक्षा)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा)-1
- प्रोफेसर (पशु चिकित्सा स्त्री रोग और प्रसूति)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशु चिकित्सा परिसर)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशु चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशु आनुवंशिकी और प्रजनन)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशु पोषण)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशु चिकित्सा शरीर रचना विज्ञान)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशु चिकित्सा औषध विज्ञान और विष विज्ञान)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशु चिकित्सा)-1
- एसोसिएट प्रोफेसर (पशु चिकित्सा स्त्री रोग और प्रसूति)-1
- सहायक प्रोफेसर (पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी)-1
- सहायक प्रोफेसर (पशु चिकित्सा सर्जरी)-1
- सहायक प्रोफेसर (पशु चिकित्सा)-4
- सहायक प्रोफेसर (पशु चिकित्सा स्त्री रोग और प्रसूति)-3
- सहायक प्रोफेसर (पशु चिकित्सा विकृति)-1
- सहायक प्रोफेसर (पशु चिकित्सा जैव रसायन)-1
- सहायक प्रोफेसर (पशुधन उत्पादन प्रबंधन)-1
- पशु चिकित्सा निरीक्षक-1
- स्टोर मेट-3
- प्रयोगशाला सहायक-4
- रेडियोग्राफर-1
- चौकीदार-1
- सहायक प्रोफेसर (माइक्रोबियल और पर्यावरण जैव प्रौद्योगिकी)-1
- सहायक प्रोफेसर (जैव सूचना विज्ञान)-1
- सहायक प्रोफेसर (मछली इंजीनियरिंग)- 1
- - सहायक प्रोफेसर (पशुधन उत्पादन प्रबंधन)-1
- एएओ-----------------------------3
- पुस्तकालय परिचारक-------------------3
- जूनियर पुस्तकालय सहायक---------------1
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।