Move to Jagran APP

Ludhiana: गैंगस्टर जिंदी बैरिकेड काे टक्कर मारकर फरार, पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

Ludhiana Crime शहर में बदमाशाें के हाैसले पूरी तरह से बुलंद है। एक गैंगस्टर ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार के टायर पर दो फायर किए। मगर दोनों मिस होने के कारण आरोपित फरार हो गया।

By Rajan Kumar Edited By: Vipin KumarUpdated: Fri, 28 Oct 2022 11:44 AM (IST)
Hero Image
Ludhiana Crime: गैंगस्टर ने पुलिस टीम पर किया गाड़ी चढा़ने का प्रयास। (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Crime: सलेम टाबरी इलाके में कार में घूम रहे गैंगस्टर को पुलिस की सीआइए-1 टीम ने रुकने का इशारा किया। आरोपित ने पुलिस टीम पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह से अपना बचाव किया और कार के टायर पर दो फायर किए। मगर दोनों फायर मिस होने के कारण आरोपित फरार हो गया। अब थाना सलेम टाबरी पुलिस ने राहों रोड की इंदिरा कालोनी निवासी गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी तथा उसके अज्ञात साथी पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एसआइ हरपाल सिंह ने बताया कि उक्त केस क्राइम ब्रांच के एएसआइ प्रितपाल सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया।

पुलिस ने कार के पीछे वाले टायर पर किए दो फायर

अपने बयान में उसने बताया कि वीरवार उनकी टीम ने सलेम टाबरी स्थित पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दौरान जगराओं पुल की और से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार नंबर पीबी10एफए 8758 को रुकने का इशारा किया गया। उस कार की बाई सीट पर गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी बैठा हुआ था। उसने कार के रुकते ही चालक सीट पर बैठे युवक को वहां से गाड़ी भगाने के लिए कहा। उन्हें जब रुकने के लिए प्रयास किया गया तो आरोपितों ने पुलिस की टीम पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम के हवलदार सिकंदर सिंह ने उनकी कार के पीछे वाले टायर पर दो फायर किए। मगर वह कार समेत फरार हाे गए।

जिंदी के खिलाफ हत्या प्रयास समेत 4 मामले दर्ज

इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि जतिंदर जिंदी के खिलाफ हत्या प्रयास समेत 4 मामले दर्ज हैं। जिनमें वो वांछित है। उनमें से एक थाना टिब्बा का 6 महीने पुराना मामला है। जिसमें उसने शक्ति नगर इलाके में फायरिंग की थी। आरोपित के गैंगस्टर जयपाल के साथ भी संबंध हैं। उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Punjab CLU Scam: नवजोत सिद्धू की अदालत में पेशी आज, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये दर्ज करवाएंगे बयान

यह भी पढ़ें-Egg Price in Ludhiana: सर्दी बढ़ते ही अंडा भी दिखाने लगा तेवर; 510 रुपये प्रति सैकड़ा पहुंचे दाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।