Ludhiana Gas Leak: आक्सीजन फैक्ट्री में गैस रिसाव से हड़कंप, 5 की तबीयत बिगड़ी; प्लांट की तरफ के रास्ते बंद
Ludhiana Gas Leak शेरपुर चौक के पास गैस कंपनी की पाइप में लीकेज हाेने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सिलेंडरों में आक्सीजन गैस भरी जाती है। पांच लाेगाें काे तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 11:01 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Gas Leak: ग्यासपुरा एरिया में आक्सीजन प्लांट में कार्बन डाईआक्साइड लीक होने से हडकंप मच गया। गैस चढ़ने से 5 लोगों की तबीयत बिगड़ी है और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तूभ शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी और दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची हैं। कुछ ही समय बाद लीकेज का बंद कर दिया गया है। पुलिस ने प्लांट की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है।
हरप्रीत आक्सीजन प्लांट में सुबह सेल टेक्क कंपनी का कार्बनडाईआक्साइड का एक टैंकर पहुंचा था। जैसे ही गैस को प्लांट में शिफ्ट किया जाने लगा तो पाइप में लीकेज हो गई। इस दौरान गैस वहां मौजूद कुछ लोगों को चढ़ गई और उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना सुबह करीबन आठ बजे की है। अभी हालात स्थिर बताए जा रहे हैं। प्लांट अधिकारियों ने लीकेज बंद कर दी है। आस पास के एरिया में गैस की मात्रा हवा में एकदम से बढ़ने से लोगों को एक बार सांस लेने में थोड़ी दिक्कत आई है।
गैस लीकेज से हडकंप, मौके पर बुलाए गए अधिकारी कर्मचारी
गैस लीकेज से शहर में हडकंप मच गया था। पहले कहा जा रहा था पुल के नीचे फंसने से टैंकर में लीकेज हुई है और कुछ समय बाद साफ हुआ कि टैंकर प्लांट के अदंर था और पाइप लीक हुई है। घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग की गाडियां और एंबुलेंस मौके पर बुलाई गई थीं। डर यह था कि कहीं दूसरी तरह भी लीकेज न हो जाए और इससे आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है। मगर इससे बचाव रहा है।
पुल के नीचे टैंकर फंसने से हो चुका है हादसा
बता दें कि इससे पहले जून 2015 को दोराहा में पुल के नीचे टैंकर फंसने से अमाेनिया गैस का रिसाव हुआ था, इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 लोगों की इससे तबियत बिगड़ गई थी। लोगों अपने घरों में दुमकने को मजबूर हो गए थे और मुंह पर कपड़े डालकर सांस ले रहे थे। यही कारण था कि आज जैसे ही गैस लीकेज की सूचना इंटरनेट के अलग अलग प्लेटफार्म से लोगों तक पहुंची तो वह डर गए थे, मगर अब राहत की सांस यह है कि यह किसी भी तरह की खतरनाक गैस नहीं थी और समय रहते इस लीकेज को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।