मलेरकोटला में काटते थे गोवंश, फिर दिल्ली में पैक कर भेजते थे जम्मू-कश्मीर; कंटेनर सहित दो आरोपित गिरफ्तार
खन्ना में गो रक्षा दल ने दो लोगों को एक कंटेनर के साथ काबू किया। कंटेनर से गोमांस के 250 के करीब डिब्बे बरामद हुए। एक डिब्बे में करीब 20 किलो गोमांस बताया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मलेरकोटला में गोवंश काटते थे और फिर दिल्ली में इसकी पैकिंग करते थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में इसकी सप्लाई होती थी।
By sachin anandEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 09:49 PM (IST)
खन्ना, जागरण संवाददाता। Khanna News खन्ना में पुराने बस अड्डे के पास नेशनल हाईवे पर भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया गया है। रविवार तड़के गो सेवकों और शिव सैनिकों की एक टीम ने घेरकर एक कंटेनर को पकड़ा। मामले में दो लोगों को काबू किया गया है। पकड़े गए लोगों ने बताया कि मलेरकोटला में गायों को काटकर पहले मांस को दिल्ली भेजा जाता है और फिर उसे अच्छी तरह से साफ और पैक करने के बाद जम्मू-कश्मीर और अन्य इलाकों में सप्लाई किया जाता है।
कंटेनर से गोमांस के करीब 250 डिब्बे बरामद किए गए हैं। हर डिब्बे का वजन 20 किलो है। बता दें कि शनिवार को भी खन्ना में हरियाणा के मेवात में कटने के लिए जा रहे गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा था। गो रक्षा दल पंजाब के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मलेरकोटला में काटी गई गायों का मांस दिल्ली से होकर पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर को भेजा जा रहा है।
गो रक्षा दल ने बिछाया जाल
इस सूचना पर गो रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार और शिवसेना नेता अवतार मौर्या की टीमों ने कंटेनर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पंजाब में प्रवेश करते ही गो रक्षा दल की एक टीम कंटेनर के पीछे लग गई और एक टीम अवतार मौर्या, जतिंदर नारंग, रविंदर कुमार रवि, सोहन लाल और राजेश कुमार की अगुआई में खन्ना में उसका इंतजार करने लगी।ये भी पढ़ें- Punjab Crime News: लुधियाना पुलिस ने पकड़े दो गोल्ड तस्कर, दुबई से तरल पदार्थ में होती थी सोने की तस्करी
टीम की तरफ से पुराने बस अड्डे के पास कंटेनर को पकड़ा गया। कंटेनर को पकड़ने वाली टीम से धक्का-मुक्की, सदस्यों को कुलचने की कोशिश भी की गई। इस दौरान कंटेनर में सवार दो लोगों से टीम की धक्का-मुक्की भी हुई।