राहतों की सौगात से उद्योगों के आएंगे अच्छे दिन, सरकारी पेचीदगियां कम पंजाब बनेगा नए निवेश का डेस्टिनेशन
Punjab News पंजाब के लुधियाना में सरकारी पेचीदगियां कम होने से उद्योगों के अच्छे दिन आएंगे। इस दिशा में कहीं न कहीं सरकारी प्रयास उद्योगों की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में रिहायशी इलाकों में हजारों की संख्या में बसे टाइनी एवं स्माल सेक्टर के उद्योगों को शिफ्ट होने के लिए हालांकि तीन साल की मोहलत दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 03:18 PM (IST)
लुधियाना, जागरण संवाददाता। कृषि प्रधान सूबे पंजाब में इस सेक्टर से ज्यादा ग्रोथ लेना अब संभव नहीं है, ऐसे में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्योगों को ग्रोथ इंजन बनाने की दरकार है।
सूबे में उद्योगों को रफ्तार देने के लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं सीएम भगवंत मान ने चार बड़े शहरों अमृतसर, जालंधर, लुधियाना एवं मोहाली में पहुंच कर सीधे उद्यमियों एवं कारोबारियों से राफ्ता साधा। साथ ही उनकी समस्याएं सुन कर उनका समाधान किया और इंडस्ट्री फ्रेंडली महौल देने का सार्थक प्रयास किया।
पंजाब नए निवेश का डेस्टिनेशन बनेगा
राहतों की सौगात से सूबे में उद्योगों के लिए अच्छे दिन आएंगे और सरकारी पेचीदगियां कम होने से पंजाब नए निवेश का डेस्टिनेशन बनेगा। इस दिशा में कहीं न कहीं सरकारी प्रयास उद्योगों की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं।पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में रिहायशी इलाकों में हजारों की संख्या में बसे टाइनी एवं स्माल सेक्टर के उद्योगों को शिफ्ट होने के लिए हालांकि तीन साल की मोहलत दी गई है। लेकिन छोटी इकाईयां संसाधनों की कमी के चलते शिफ्ट नहीं हो सकती। इसके लिए पक्का समाधान करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: बिक्रम मजीठिया ने किया CM मान के दावों को खारिज, बोले- डेढ़ साल में एक भी औद्योगिक यूनिट नहीं लगा
रिहायशी इलाकों को औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया जाए
उद्यमी मानते हैं कि उद्योग बाहुल रिहायशी इलाकों को औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया जाए। पंजाब में औद्योगिक क्षेत्रों एवं फोकल प्वाइंट्स की हालत काफी खस्ता है। सीएम ने इनके कायाकल्प का ऐलान किया है। लेकिन इसके लिए बकायदा रोड मैप बना कर काम करने की जरूरत है। यदि सरकारी प्रयासों से फोकल प्वाइंट एवं औद्योगिक क्षेत्र विश्वस्तरीय बनते हैं तो इससे उद्योग प्रफुल्लित होंगे और उनके कारोबार में इजाफा होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।