Move to Jagran APP

Punjab News: लुधियाना के सरकारी स्कूल गालिब कलां में पढ़ी छात्रा कमलदीप पटना में बनीं जज

Punjab News पंजाब के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गालिब कलां में साइंस ग्रुप में पहली पोजीशन लेकर वर्ष 2014 में पास हुई छात्रा कमलदीप ने जिले का मान बढ़ाया है। कमलदीप फिलहाल पटना में सिविल मजिस्ट्रेट के पद तैनात है।

By Bindu Uppal Edited By: Vipin KumarUpdated: Sun, 20 Nov 2022 07:31 PM (IST)
Hero Image
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गालिब कलां में पहुंची कमलदीप। (जागरण)
जागरण संवाददाता, जगराओं (लुधियाना)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गालिब कलां में साइंस ग्रुप में पहली पोजीशन लेकर वर्ष 2014 में पास हुई छात्रा कमलदीप ने सिविल मजिस्ट्रेट बनने पर अपने पुराने स्कूल दौरा किया। स्कूल की पुरानी छात्रा व सिविल मजिस्ट्रेट कमलदीप कौर के स्कूल में आने पर स्टाफ व पंचायत ने उनका सम्मान किया। बिहार के पटना में जज नियुक्त होने के बाद कमलदीप कौर का स्कूल पहुंचने पर समूह स्कूल स्टाफ व पंचायत ने स्वागत के लिए समारोह आयोजित करवाया था।

पुराने अध्यापक प्रिंसिपल हरप्रीत सिंह, अमृतपाल कौर, मनदीप ग्रोवर व राणा आलमजीत सिंह ने अपनी होनहार छात्रा पर गर्व महसूस करते कहा कि कमलदीप कौर ने हिम्मत, लगन व मेहनत से संघर्ष करके जो ऊंचा पद प्राप्त किया, यह दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है कि मन व ध्यान से पढ़ाई करने पर किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है।

बच्चाें काे मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए उत्साहित

प्रिंसिपल संजीव कुमार मैनी व वाइस प्रिंसिपल बलजीत कौर ने कहा कि आज के युग में अधिकतर बच्चों के अंदर आइलेट्स करके विदेश जाने का रुझान बढ़ रहा है। उनके लिए सरकारी स्कूल में पढ़ी कमलदीप कौर की ओर से उच्च पद पर जज बनने की प्राप्ति प्रेरणा स्रोत है। जज कमलदीप कौर ने अपने गुरुओं को नमन करते बच्चों को पढ़ाई मन लगाकर करने के लिए उत्साहित किया। सरपंच सिंकदर सिंह ने भी जज कमलदीप कौर को अपने नानके नगर गालिब कलां की होनहार बेटी पर गर्व महसूस करते अभिभावकों को बधाई दी।

ये रहे माैजूद

इस मौके पर पंच लखवीर सिंह, पंच हरदीप सिंह, सचिव दिलप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, निरपजीत कौर, सपना गोयल, मोनिका, रविंदर सिंह, विशाल मठारू, दविंदर सिंह, बलजीत सिंह, करनैल सिंह, बूटा सिंह, अजीत सिंह, जसविंदर कौर, सरबजीत कौर, इंदु बाला, विजय कुमार, मोहन सिंह जंडी, जसविंदर कौर, अनीता दिओड़ा,हरदीप सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित मांगूर मच्छली, दूसरे राज्यों से चोरी छिपे लाकर की जा रही सप्लाई

यह भी पढ़ें-Delhi-Katra Expressway: पंजाब में किसानों ने जमीन एक्वायर करने आए अधिकारियाें काे घेरा, ट्रैक्टर लेकर लगाया जाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।