Move to Jagran APP

लुधियाना में ग्रीन लैंड स्कूल में स्नातक समारोह व सांस्कृतिक बोनांजा का आयोजन, सर्टिफिकेट्स पा खिले बच्चों के चेहरे

लुधियाना में ग्रीनलैंड स्कूल दुगरी में स्नातक समारोह व सांस्कृतिक बोनांजा का आयोजन किया गया। हरियाणवी डांस डायनामाइट सांग पंजाबी मैशअप ने सभी को निशब्द कर दिया। इसके बाद ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों को सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Fri, 22 Apr 2022 02:32 PM (IST)
Hero Image
लुधियाना में ग्रीन लैंड स्कूल में स्नातक समारोह का आयोजन किया गया। ,
जागरण संवाददाता, लुधियाना। ग्रीनलैंड कानवेंट स्कूल दुगरी में पिछले तीन सत्रों  2019-20, 20-21, और 21-22 का स्नातक समारोह  और सांस्कृतिक बोनांजा बड़े ही उत्साह एवं जोश से मनाया गया। इस समारोह में चार चांद लगाने और बच्चों में नई उमंग एवं खुशी को भरने के लिए विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। चेन आफ ग्रीनलैंड स्कूलज के चेयरमैन डा. राजेश रुद्रा , प्रेसीडेंट डा. शब्द रुद्रा, जनरल सेक्रेटरी  ऊषा रुद्रा, डायरेक्टर डा. विजेता रुद्रा, प्रधानाचार्य गीतिका शर्मा व ग्रीन लैंड स्कूलज की सभी शृंखलाओं की प्रधानाचार्या  बलदीप पंधेर, विनीता सनन, रितु, डा . ज्योति पुजारा और स्कूल प्रबंधक कमेटी के गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए।

समारोह की शुरुआत पवित्र दीप प्रज्वलन के साथ हुई और उसके बाद आध्यात्मिक दिव्यता भरपूर शब्द गायन किया गया। हरियाणवी डांस, डायनामाइट सांग, पंजाबी मैशअप ने सभी को निशब्द कर दिया। इसके बाद ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें किंडरगाटर्न से प्राइमरी विंग में स्नातक करने वाले बच्चों का अभिनंदन किया गया। बच्चों को सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। सीनियर ब्वायज द्वारा स्नातक छात्रों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने के लिए जोश से भरपूर भांगड़ा प्रस्तुत किया गया।

वहीं इस दौरान डा . राजेश रुद्रा ने सम्मानित छात्रों एवं उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला व अपने जीवन में अपनाने को कहा। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में स्कूल में फ्री आइलेट्स व प्रतियोगी कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि कुलवंत सिंह सिद्धू द्वारा  छात्रों और अभिभावकों के अथक परिश्रम की सराहना की व कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों में प्रारंभ से ही मेहनत करने की लग्न पैदा करनी चाहिए। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें-  Chandigarh Pollution: बारिश की छींटों से गर्मी से साथ घटा प्रदूषण, चंडीगढ़ का एक्यूआइ 140, जानें दूसरे शहरों का हाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।