Ludhiana Fraud Case: बुजुर्ग महिला का चेक अपने अकाउंट में करवाया ट्रांसफर, 3 बैंक अधिकारियों समेत 4 नामजद
बैंक अधिकारियों के साथ मिल कर बुजुर्ग महिला का चेक हथिया लिया। उसके अकाउंट नंबर की कटिंग करके उस पर अपना अकाउंट नंबर भर कर 5 लाख की नगदी अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। बैंक की स्टेटमेंट चेक करने पर यह सच सामने आया।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 09 Mar 2023 10:24 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। अमृतसर के नौसरबाज ने बैंक अधिकारियों के साथ मिल कर बुजुर्ग महिला का चेक हथिया लिया। उसके अकाउंट नंबर की कटिंग करके उस पर अपना अकाउंट नंबर भर कर 5 लाख की नगदी अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। बैंक की स्टेटमेंट चेक करने पर उन सबकी करतूत पर पड़ा पर्दा हटा।
इन आरोपितों की हुई पहचान
अब 19 महीनों की जांच पड़ताल के बाद थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने आरोपित तथा बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।
एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि उनकी पहचान अमृतसर के छेहरटा स्थित नारायणगढ़ निवासी परमजीत सिंह, बैंक अधिकारी संतोष कुमार, अभय वर्मा तथा प्रताप चौक के इंडस्ट्रियल एरिया ए स्थित बैंक आफ बढ़ौदा के सीनियर मैनेजर गुरबख्श सिंह के रूप में हुई।
बेटी की सास ने दिया था चेक
पुलिस ने कृष्णा नगर की गली नंबर 9 निवासी 60 वर्षीय मनजीत कौर की शिकायत पर उनके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया। 19 अगस्त 2021 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में वृद्धा ने बताया कि उसकी बेटी की सास कंवलजीत कौर ने 4 जून 2021 में उसे फिरोजगांधी मार्केट स्थित कोटक महिंद्रा बैंक का चेक दिया। जिसमें 5 लाख रुपये की अमाउंट भरी हुई थी।
बैंक अकाउंट में नहीं आए पैसे
पीड़िता ने वो चेक फिरोजपुर रोड के गुरदेव नगर स्थित बैंक आफ बढ़ौदा की ब्रांच में वो चेक अपने अकाउंट में लगवा दिया। मगर जब उनके अकाउंट में पैसे नहीं आए तो 7 जून 2021 के दिन उन्होंने बैंक में जाकर चेक की फोटो कापी प्राप्त की।बुजुर्ग महिला का चेक अपने अकाउंट में कैश कराया
उसे चेक करने पर पता चला कि चेक के फ्रंट व बैक साइड की कटिंग करके आरोपित परमजीत सिंह का नाम और उसके प्रताप चौक स्थित बैंक आफ बढ़ौदा का अकाउंट नंबर भरा हुआ था।जिसके चलते वो चेक उसके अकाउंट में कैश हो गया। आरोपितों ने मिलीभगत करके उसके साथ धोखाधड़ी की है।
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेनेे के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।