Halwara Airport की बंदिशें दूर, ग्लाडा ने जमीन अधिग्रहण कर फाइनल रिपोर्ट सरकार काे भेजी
आखिर शहरवासियों की सबसे बड़ी मांग के लिए रास्ता साफ हो गया है। यह मांग थी हलवारा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल बनाना।
By Edited By: Updated: Sun, 28 Jun 2020 08:56 AM (IST)
लुधियाना, [राजेश भट्ट]। आखिर शहरवासियों की सबसे बड़ी मांग के लिए रास्ता साफ हो गया है। यह मांग थी हलवारा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल बनाना। इसके लिए पिछले कई वर्षो से नेता वादे तो करते रहे लेकिन जमीनी हकीकत पर कुछ नहीं हुआ। लुधियानवियों की इस मांग को दैनिक जागरण ने बड़े स्तर पर उठाने का बीड़ा उठाया। जागरण ने माय सिटी माय प्राइड के मंच पर सांसद, विधायकों, डीसी और मेयर समेत शहर की बड़ी-बड़ी शख्सियतों को बुलाकर इस मामले को उठाया।
इस दौरान सांसद रवनीत सिंह बिंट्टू और विधायकों ने उद्यमियों व शहरियों की इस मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी दैनिक जागरण ने लगातार इस प्रोजेक्ट पर नजर बनाए रखी। समय-समय पर राउंड टेबल कान्फ्रेंस करके इस मामले को उठाया। इसके बाद दैनिक जागरण ने शहर के प्रमुख प्रोजेक्ट्स को शामिल कर जो घोषणा पत्र तैयार किया, उसमें हलवारा एयरपोर्ट के मुद्दे को भी प्राथमिकता दी। फिर इसे सांसद रवनीत बिट्टू को सौंपा। उन्होंने दैनिक जागरण की इस पहल का स्वागत किया और हलवारा एयरपोर्ट को लुधियाना की जरूरत बताया।
सांसद ने फिर वादा किया कि टर्मिनल निर्माण के लिए पंजाब सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ राबता कायम इसे सिरे चढ़ाएंगे। दैनिक जागरण की ओर से लुधियानवियों के सपने को उठाने के बाद आखिर शनिवार काे हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल निर्माण के लिए सबसे बड़ी बाधा पार हो गई। ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (ग्लाडा) ने जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार कर पंजाब सरकार को भेज दी है। अब बस निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार है।
निर्माण के लिए संयुक्त कंपनी बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पंजाब सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ टर्मिनल निर्माण के लिए एक संयुक्त कंपनी बनाने जा रही है। संयुक्त कंपनी निर्माण की प्रक्रिया भी आखिरी चरण में है। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग हो रही है। मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी तेजबीर सिंह सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। निर्माण के साथ ही सरकार यह पूरी जगह कंपनी के नाम करवा देगी और फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया टर्मिनल निर्माण का काम शुरू कर देगी।
निर्माण के लिए कौन कितना फंड देगा हलवारा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने पर 51 फीसद फंड एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जबकि 49 फीसद फंड पंजाब सरकार को करना है। सरकार ने अपने हिस्से की जिम्मेदारी ग्लाडा को सौंपी था। इसके तहत उसे 161.27 एकड़ जमीन अधिग्रहित करनी थी। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर फाइनल रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है।
जमीन की कीमत तय करने में लगा समय, इसलिए लेट हुआ प्रोजेक्ट ग्लाडा ने भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे करवाया और जमीन की कीमत तय की। मगर किसान उस कीमत पर जमीन देने से इंकार करते रहे। उसके बाद ग्लाडा ने जिला प्रशासन से रेट तय करने के लिए दस्तावेज मांगे और फिर रेट तय किया गया। यही नहीं जब ग्लाडा ने पुनर्वास भत्ते की सूची जारी की तो उस पर भी ग्रामीणों ने एतराज जताया। उसके बाद रेवेन्यू रिकॉर्ड की खामियां दूर करने में भी काफी वक्त लग गया। तब भी कुछ किसानों का रिकॉर्ड ठीक नहीं हो सका। जमीन अधिग्रहण की जो प्रक्रिया 31 दिसंबर 2019 को पूरी होनी थी वह प्रक्रिया मई अंत में जाकर पूरी हुई।
क्या बोले अधिकारी और मंत्री हमने भूमि अधिग्रहण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर के फाइनल रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। अब ग्लाडा के हिस्से का काम पूरा हो चुका है। अब सरकार को आगे की प्रक्रिया बढ़ानी है। संभवत: जल्दी ही संयुक्त कंपनी बनाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। -भूपिंदर सिंह, एसीए कम भूमि अधिग्रहण अधिकारी ग्लाडा।
हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री कार्यालय खुद इस पूरे मामले को देख रहा है। मुझे शनिवार को ही अफसरों ने जानकारी दी है कि संयुक्त कंपनी बनाने का काम भी अब आखिरी चरण में है। कुछ दस्तावेज तैयार हो रहे हैं। जल्दी ही कंपनी बनाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। -भारत भूषण आशु, कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।