Haryana DSP Murder: पंजाब में भी खनन माफिया बेलगाम, पूर्व सीएम चन्नी के भांजे पर ई़डी का शिकंजा, राणा गुरजीत भी विवादों में रहे
illegal Mining in Punjab हरियाणा पुलिस के डीएसपी काे कुचल कर मारने के बाद माइनिंग का मामला फिर सुर्खियां में है। पंजाब विधानसभा चुनाव में माइनिंग का मामला खूब उछला था। विपक्ष ने अवैध खनन काे लेकर उस समय चन्नी पर जमकर निशाना साधा था।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 11:13 AM (IST)
आनलाइन डेस्क, लुधियाना। illigal Minining in Punjab: पंजाब में भी खनन माफिया पूरी तरह से हावी है। हरियाणा के नूंह में मंगलवार काे खनन माफिया द्वारा एक डीएसपी सुरिंदर बिश्नाेई (Dsp surendra bishnoi) काे डंपर से कुचलकर मार डालने के बाद अवैध माइनिंग का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया। पंजाब में भी इस तरह के जानलेवा हमले हाे चुके हैं।
बड़ी बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का भांजा खनन के आराेप में जेल में बंद है। पुलिस ने सोमवार को ही भूपिंदर सिंह हनी और उसके बिजनेस पार्टनर कुदरतदीप सिंह उर्फ लवी के विरुद्ध नवांशहर जिले की मलिकपुर माइनिंग साइट में गैर-कानूनी तरीके से खनन के आरोप में मामला दर्ज किया था। इसके अलावा राणा गुरजीत सिंह पर माइनिंग का आराेप लगने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
विधानसभा चुनाव में उठा था मुद्दा
पंजाब विधानसभा चुनाव के दाैरान विपक्ष ने अवैध खनन काे लेकर चन्नी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। गाैरतलब है कि नूंह में अरावली की पहाड़ियों में मंगलवार दोपहर अवैध खनन रोकने गए तावडू के डीएसपी पर खनन माफिया ने डंपर चढ़ा दिया थी। डीएसपी सुरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही माैत हो गई थी। पंजाब में भी माइनिंग माफिया कई बार जानलेवा हमले का प्रयास कर चुका है।
केजरीवाल भी उठा चुके हैं अवैध खनन का मुद्दा
गाैरतलब है कि दिल्ली के सीएम भी पंजाब में रेत खनन का मुद्दा उठा चुके हैं। केजरीवाल ने तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर खनन माफिया काे संरक्षण देने का आराेप लगाया था। केजरीवाल ने वादा किया था कि आप सरकार बनने पर राज्य में अवैध खनन बंद किया जाएगा।हालांकि सत्ता मिलने के 5 महीने बाद भी पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार खनन पर पूरी तरह से राेक नहीं लगा पाई है। चमकाैर साहिब के जिंदापुर इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि जहां पर खनन हो रहा है वह जमीन वन संरक्षण कानून के तहत संरक्षित है।
माइनिंग माफिया पहले भी कर चुका है हमला1-राेपड़ 21 जून 2018नूरपुरबेदी में खड्ड पर रेड करने गए तत्कालीन आप विधायक अमरजीत सिंह संदाेआ पर माइनिंग माफिया ने दिनदहाड़े हमला किया था। मामले में एक आराेपित काे गिरफ्तार भी किया था। हालांकि आप सरकार ने चुनाव प्रचार के दाैरान खनन पर पूरी तरह से राेक लगाने का वादा किया था।लुधियाना 7 अगस्त 2019
2-लुधियाना के नूरपुर बेट के गांव खड़क स्थित सतलुज दरिया में चल रही अवैध माइनिंग की निगरानी करने गई टीम पर रेत माफिया पर दाे दर्जन लाेगाें ने हमला किया था।बेखौफ माफिया ने पुलिस की मौजूदगी में गुंडागर्दी का नंगा नाच दिखाते हुए माइनिंग टीम के दो अधिकारियों व ड्राइवर को घायल कर दिया था। उनकी गाड़ी पर भी हमला करके उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था।3-कपूरथला सितंबर 2021
फतूढ़ीगा में माइनिंग काे राेकने गए माइनिंग इंस्पेक्टर से कुछ लाेगाें ने हाथापाई की थी। इंस्पेक्टर का गला घाेंटने की काेशिश की गई थी। हालांकि वह किसी तरह भाग निकले थे।यह भी पढ़ें-Haryana DSP Murder: डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को देखते ही एक शातिर बोला- 'चढ़ा दो इस पर डंपर'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।