लुधियाना में मानवता शर्मसार: स्कूल से लौट रही 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, गला घोंटने का प्रयास; खेत में फेंका
एक पत्नी गांव और दूसरी जगराओं में रहती है। दुष्कर्म के बाद आरोपित ने बच्ची का गला घोंटने का प्रयास भी किया। मामला वीरवार का है। जब बच्ची जब स्वजन के पास नहीं पहुंची तो उन्होंने आसपास के खेतों में उसकी तलाश शुरू की जहां से बच्ची मिली। बच्ची की हालत देखकर परिवार ने तुरंत उसे जगराओं के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। थाना सिधवांबेट के अंतर्गत 35 वर्षीय व्यक्ति ने स्कूल से आती नर्सरी में पढ़ने वाली पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता अपने नाना-नानी के पास रहती है। घटना के समय वह स्कलू से आ रही थी। रास्ते में आरोपित उसे बहलाकर ले गया। आरोपित की पहचान बिहार के जिला सहरसा, गांव कपसिया के नीरज के रूप में हुई है। उसने दो शादियां की हैं।
एक पत्नी गांव और दूसरी जगराओं में रहती है। दुष्कर्म के बाद आरोपित ने बच्ची का गला घोंटने का प्रयास भी किया। मामला वीरवार का है। जब बच्ची जब स्वजन के पास नहीं पहुंची तो उन्होंने आसपास के खेतों में उसकी तलाश शुरू की, जहां से बच्ची मिली। बच्ची की हालत देखकर परिवार ने तुरंत उसे जगराओं के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
डाक्टरों ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण करने के बाद पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बच्ची के गर्दन के पास चोट के निशान हैं, जो संभवतः गिरने के कारण भी हो सकता है। गला घोटने के प्रयास की पुष्टि डाक्टरी जांच के बाद ही हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।