Move to Jagran APP

Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में तेज धूप से बढ़ी उमस, अगले तीन दिन सताएगी भीषण गर्मी

Weather Forecast Ludhiana विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आने वाले 27 अगस्त तक लोगों को उमस अधिक होने की वजह से पसीने से तरबतर करने वाली गर्मी झेलनी होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 09:19 AM (IST)
Hero Image
27 अगस्त तक लोगों को गर्मी झेलनी होगी। (सांकेतिक तस्वीर)
जासं, लुधियाना। Weather Forecast Ludhiana: जिले में बादलों और बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ था।जिससे लोगो को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली हुई थी। लेकिन अब फिर से मौसम ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। महानगर में दो दिन से तेज धूप निकल रही है। बुधवार सुबह भी तेज धूप खिल उठी और पारा 29 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम के इस मिजाज से लोग दोबारा से पसीने से भीगे दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें-Punjab Train Travel Alert: ​​​​​लुधियाना से अमृतसर के लिए बसों की आवाजाही शुरू, जम्मू तवी, कटरा के लिए आज से चलेगी ट्रेनें

27 अगस्त तक उमस करेगी परेशान

विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आने वाले 27 अगस्त तक लोगों को उमस अधिक होने की वजह से पसीने से तरबतर करने वाली गर्मी झेलनी होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। उसके बाद 28 अगस्त को बादल छाए रहने से राहत मिलेगी। 29 अगस्त को बारिश की संभावना है। इससे पहले लाेगाें काे भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-मां ने चिट्टा खरीदने के लिए पैसे देने से किया इंकार, 2 बहनों के इकलौते भाई ने बाथरूम में फंदा लगा दी जान

लाेग घराें से कम ही बाहर निकलें

स्वास्थ्य विशेषज्ञाें के मुताबिक गर्मी में लाेगाें काे घराें से कम ही बाहर निकलना चाहिए। लू सेहत को बिगाड़ सकती है। तेज धूप में अधिक देर तक रहने से डिहाइड्रेशन हो सकती है। लाेगाें काे ठंडा पानी पीने से भी बचना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज धूप में हीट स्ट्रोक का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में लोग से सुबह 11 से शाम चार बजे तक धूप में जाने से बचाव करें। तरल पदार्थाें का सेवन ज्यादा करें। तरल पदार्थों में नारियल पानी, नींबू पानी, लस्सी, फलों का जूस ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के निजी कालेजों में फ्रेशर्स विद्यार्थियों के दाखिले की धीमी रफ्तार, इस तारीख तक बिना लेट फीस करवाएं एडमिशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।