JEE Advanced Result 2024: IIT जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, पंजाब के दो छात्रों ने मारी बाजी; इतने नंबर लाकर बने टॉपर
JEE Advanced Result 2024 Out जेईई एडवांस्ड परिणाम जारी हो गया है। पंजाब के केशव धरनी और एकमजोत सिंह का नाम टॉपर लिस्ट में शामिल हो गया है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शहर के केशव धरनी ने आल इंडिया 365वां रैंक हासिल किया है। वहीं एकमजोत सिंह ने आल इंडिया 482वां रैंक पाया है। टॉप 500 की बात करें तो शहर के दो विद्यार्थी इसमें शामिल है।
राधिका कपूर, लुधियाना। JEE Advanced Result 2024 Out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी(आईआईटी) मद्रास की ओर से रविवार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा 26 मई को ली गई थी जिसके लिए जिले में एक सेंटर बनाया गया था।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शहर के केशव धरनी ने आल इंडिया 365वां रैंक हासिल किया है। वहीं एकमजोत सिंह ने आल इंडिया 482वां रैंक पाया है। टॉप 500 की बात करें तो शहर के दो विद्यार्थी इसमें शामिल है। विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी के बारे में भी कुछ बातें शेयर की।
केशव धरनी ने रिलेक्स होने के लिए संगीत सुना
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय(पीएयू) में रहने वाले केशव धरनी ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 360 में से 267 अंक लेते हुए आल इंडिया 365वां रैंक पाया है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले केशव ने जेईई मेन परीक्षा में आल इंडिया 1897वां रैंक पाया था। केशव अब आईआईटी रूड़की या आईआईटी दिल्ली में दाखिला लेना चाहते हैं। संगीत सुनने, क्रिकेट और टेबल टेनिस खेलने के शौकीन केशव ने परीक्षा के समय रिलेक्स होने के लिए संगीत सुना है।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: 'काश! हाथ उठाने की बजाय, सामना किया होता..', कंगना के साथ बदसलूकी मामले में शूटर हिना सिद्धू का रिएक्शन
केशव ने रिवीजन और मॉक टेस्ट पर फोकस किया है। पिछले काफी समय से आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग ले रहे हैं। लुधियाना के जीजीएन पब्लिक स्कूल से बारहवीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इससे पहले दसवीं डीएवी बीआरएस नगर स्कूल से 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। केशव के पिता डॉ. खुशदीप धरनी पीएयू बिजनेस मैनेजमेंट प्रोफेसर तथा मां डॉ. सोनिका धरनी पीएयू फूड और न्यूट्रिशन विभाग में कार्यरत है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।