Punjab Weather Update: शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, पंजाब में लोहड़ी से पहले सर्दी से राहत नहीं; कोहरे से प्रभावित हुईं कई फ्लाइट्स और ट्रेनें
Punjab Weather Update पंजाब के कई जिलों में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा व तेज हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। शीतलहर चलने से कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। राज्य में लगातार चौथे दिन बुधवार को एसबीएस नगर दिन में सबसे ठंडा रहा। वहीं कोहरे की चपेट में कई ट्रेनें और उड़ानें भी हैं।
जागरण संवाददाता, लुधियाना (Punjab Weather Today)। पंजाब के कई जिलों में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा व तेज हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। सात शहरों में दिन का अधिकतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी यानी लोहड़ी तक कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं हैं।
कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। शीतलहर चलने से कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। राज्य में लगातार चौथे दिन बुधवार को एसबीएस नगर दिन में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम व अधिकतम तापमान के बीच महज लगभग तीन डिग्री का अंतर रहा।
दो फ्लाइट रद
कोहरे के कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दो फ्लाइट रद रहीं, जबकि दस फ्लाइट देरी से गईं। अमृतसर एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें प्रभावित हुईं।जालंधर में बुधवार को भी कोहरा तो नहीं छाया रहा , पर शीत लहर जारी रहने की वजह से दिनभर तापमान ऊपर नीचे होता रहा। क्योंकि कुछ पलों के लिए धूप भी खिली थी। जिसके चलते ही अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
धूप खिलने की संभावना
मौसम विभाग की तरफ से यू तो सुबह धुंध पड़ने और बाद में मौसम साफ होने के साथ-साथ धूप खिलने की संभावना जताई है। जिस वजह से अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्यिसस न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री नीचे आ सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।