Move to Jagran APP

Punjab News: मेरिटोरियस स्कूलों का इंटर स्कूल माइग्रेशन प्रोसेस शुरू, लुधियाना में मात्र 13 सीटें बची खाली

Punjab News लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल से 11वीं कक्षा के विभिन्न स्ट्रीम के 33 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। माइग्रेशन के तहत लुधियाना से 14 स्टूडेंट्स ही गए हैं। फिलहाल इंटर स्कूल माइग्रेशन प्रोसेस मंगलवार तक जारी रहने के आसार है।

By Radhika kapoorEdited By: Vipin KumarUpdated: Mon, 21 Nov 2022 08:17 AM (IST)
Hero Image
इंटर स्कूल माइग्रेशन प्रोसेस मंगलवार तक जारी रहेगा। (सांकेतिक तस्वीर)
राधिका कपूर, लुधियाना। द मेरिटोरियस सोसायटी की ओर से राज्य भर में चलाए जा रहे 10 मेरिटोरियस स्कूलों के लिए इस साल इंटर स्कूल माइग्रेशन प्रोसेस शुरू किया गया था ताकि स्कूलों में खाली बची सीटों को भरा जा सके। इस प्रोसेस के तहत काउंसलिंग के दौरान यदि स्टूडेंट्स को पहली प्राथमिकता के आधार पर पसंदीदा स्टेशन नहीं मिला था, उसके तहत अब दोबारा उन्हें मौका दिया गया था। अक्टूबर माह में सोसायटी के शुरू किए इंटर स्कूल माइग्रेशन प्रोसेस के तहत राज्य भर के विभिन्न स्कूलों से स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे गए थे जिसमें अगर वह सबंधित जिले का स्कूल छोड़ दूसरे जिले में जाना चाहते हैं, जा सकते थे।

लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल में कामर्स की 13 सीटें खाली

लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल से 11वीं कक्षा के विभिन्न स्ट्रीम के 33 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। अब जिले से 14 स्टूडेंट्स माइग्रेट हो विभिन्न स्कूलों में जा चुके हैं और लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल में दूसरे जिलों से माइग्रेट होकर 23 स्टूडेंट्स आए हैं। लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल की नान-मेडिकल, मेडिकल और कामर्स स्ट्रीम की कुल 500 सीटों के लिए अब मात्र 13 सीटें ही खाली बची हैं। लड़कियों की 300 सीटों में 298 और लड़कों की 200 सीटों के लिए 189 सीटें भरी जा चुकी हैं। फिलहाल इंटर स्कूल माइग्रेशन प्रोसेस मंगलवार तक जारी रहेगा।

पांच सालों बाद पूरी सीटें जाएंगी भरी

मेरिटोरियस स्कूलों की अगर पिछले साल की स्थिति पर नजर दौड़ाए तो राज्य के दस के दस मेरिटोरियलस स्कूलों में दोगुनी सीटें खाली पड़ी थी। इससे पहले कोविड में दो साल चले गए थे जिसकी वजह से भी सीटें खाली रही थी। तकरीबन पांच साल के गैप के बाद इस बार मेरिटोरियस स्कूलों में पूरी सीटें भरने की उम्मीद है। लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल की पि्रंसिपल विश्वदीप कौर ने कहा कि इंटर स्कूल माइग्रेशन प्रोसेस मंगलवार तक चलना है। लुधियाना की जो तेरह सीटें खाली चल रही है, वह दो दिनों में भरने की पूरी उम्मीद है। पांच साल बाद ऐसा होगा, जब लुधियाना मेरिटोरियस स्कूल की पूरी सीटें फुल होंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।