Move to Jagran APP

Punjab Police Transfer News: नौनिहाल सिंह लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर, भुल्लर होंगे DIG लुधियाना रेंज

Punjab Police Transfer News जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर (Gurpreet Singh Bhullar) को डीआइजी लुधियाना रेंज (DIG Ludhiana Range) लगाया गया है। जेसीपी हेडक्वार्टर जे एलनचेलियन को डीसीपी ला एंड आर्डर के पद पर तैनात किया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Sat, 21 Aug 2021 10:25 AM (IST)
Hero Image
नौनिहाल सिंह औलख को लुधियाना का नया पुलिस कमिश्नर लगाया। (फाइल फाेटाे)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Police Transfer News: गृह विभाग ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में आइपीएस (IPS) व पीपीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। लुधियाना (Ludhiana) के भी आठ पुलिस अधिकारियों (police officers) को बदला गया है। राकेश अग्रवाल (Rakesh Aggarwal) की जगह अब आइपीएस नौनिहाल सिंह औलख (Naunihal Singh Aulakh) को लुधियाना का नया पुलिस कमिश्नर (police commissioner) लगाया गया है। वह लुधियाना रेंज के आइजी थे। राकेश अग्रवाल को रूपनगर रेंज (Roopnagar Range) में आइजी (IG) लगाया गया है।

जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर (Gurpreet Singh Bhullar) को डीआइजी लुधियाना रेंज (DIG Ludhiana Range) लगाया गया है। जेसीपी हेडक्वार्टर जे एलनचेलियन को डीसीपी ला एंड आर्डर तैनात किया गया है। एसएसपी लुधियाना रूरल चरणजीत सिंह को एसएसपी मुक्तसर बदला गया है। जोनल एसपी एंड एआइजी एसबी एंड सीआइडी गुरदयाल सिंह को एसएसपी लुधियाना रूरल और डीसीपी ला एंड आर्डर अश्विनी कपूर को एसएसपी बटाला लगाया गया है। लुधियाना विजिलेंस ब्यूरो में एसएसपी अमरजीत सिंह बाजवा को एआइजी सीआइ अमृतसर तैनात किया गया है। डीसीपी इन्वेस्टीगेशन सिमरतपाल सिंह ढींढसा को डीसीपी डिटेक्टिस एंड आपरेशन लुधियाना नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana weather Update : लुधियाना में तेज हवाओं के बीच सुबह-सुबह जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना

1997 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं नौनिहाल सिंह

नौनिहाल सिंह 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। एसएसपी के तौर पर उनकी पहली तैनाती 2005 में एसएसपी खन्ना के रूप में हुई थी। वह एसएसपी मोहाली, एसएसपी जालंधर, एसएसपी ब¨ठडा, एसएसपी संगरूर और एसएसपी चंडीगढ़ भी रह चुके हैं। बतौर आइजी पटियाला, अमृतसर, चंडीगढ़, जालंधर के अलावा आइजी ला एंड आर्डर, आइजी बार्डर रेंज भी रह चुके हैं। पुलिस कमिश्नर के तौर पर उनके सामने अपराध पर अंकुश लगाना और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाना चुनौती होगा।

यह भी पढ़ें-नटवरलाल बनी लुधियाना की महिलाएं, 175 करोड़ बोगस बिलिंग मामले में तीसरी महिला गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।