Toll Tax Hike: जालंधर-लुधियाना का सफर महंगा, लाडोवाल टोल पर अब चुकाना होगा अधिक टैक्स; यहां देखें पूरी रेट लिस्ट
Toll Tax Hike जालंधर से लुधियाना के सफर एक बार फिर से महंगा हो गया है। लुधियाना के लाडोवाल स्थित टोल प्लाजा पर एक सितंबर से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी हो रही है।लोगों को अपनी जेब हल्की करनी पड़ेंगी।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 10:59 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना/जालंधर। Toll Tax Hike: पानीपत-जालंधर सिक्सलेन प्रोजेक्ट में सुविधाओं का टोटा होने के बावजूद एक बार फिर से सफर महंगा होने जा रहा है। लुधियाना के लाडोवाल स्थित टोल प्लाजा पर एक सितंबर से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी हो रही है। एक सितंबर से चौपहिया छोटे वाहनों के टोल में 25 रुपये की बढ़ोतरी होने जा रही है।
सिंगल, आना-जाना और मंथली पास में इजाफा होने से लोगों को अपनी जेब हल्की करनी पड़ेंगी। गौरतलब है कि लाडोवाल टोल प्लाजा पंजाब के सबसे व्यस्त टोल प्लाजा में से एक है। दिन में इस सिक्सलेन से हजारों वाहन गुजरते हैं। दिल्ली, हरियाणा और लुधियाना से जांलधर व अमृतसर की ओर जाने वाले वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। पिछले साल किसानों ने इस टोल प्लाजा पर भी धरना लगाकर इसे बंद करवा दिया था।
लाडोवाल टोल प्लाजा पर मौजूदा समय में कार जीप के लिए 135 रुपये टोल की अदायगी करनी पड़ती है, जो एक सितंबर से 150 रुपये हो जाएगी। लाइट कमर्शियल व्हीकल 235 रुपये की बजाय 265 रुपये टोल अदा करेंगे। बस एवं ट्रक 465 की बजाय पहली सितंबर से 525 रुपये टोल अदा करेंगे। इसी तरह से भारी वाहन 750 रुपये की बजाय 845 रुपये टोल देंगे।
टोल प्लाजा पर बनाए जाने वाले मासिक पास के मूल्य में भी प्रति हो गई है। 31 अगस्त तक का कार अथवा जीप का मासिक पास 3885 रुपये में बनता था जो अब 4505 रुपये में बनेगा। लाइट कमर्शियल व्हीकल का पास पहले 6975 का बनता था जो पहली सितंबर से 7880 रुपये का बनेगा। बस एवं ट्रक का 13955 में बनने वाला मासिक पास अब 15765 रुपये का बनेगा। भारी वाहनों का मासिक पास पहले 22425 रुपये में बनता था जो पहली सितंबर से 25335 रुपये में बनेगा।
अप्रैल में भी बढ़े थे रेट
बता दें कि इससे पहले नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने इसी साल एक अप्रैल को भी टोल टैक्स के रेट में इजाफा किया था। एक अप्रैल से लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर चौकीमान के पास कार चालकों को पांच रुपये और लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर घुलाल टोल प्लाजा पर लोगों को चालीस रुपये अधिक टोल देना पड़ रहा है। वहीं चौकीमान टोल प्लाजा पर चालक को 50 की बजाए 55 रुपये टोल टैक्स देना पड़ रहा है, जबकि समराला के नजदीक घुलाल टोल प्लाजा पर अब साठ की बजाए 100 रुपये टोल कार चालक को अदा करना पड़ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।