Kheda Vatan Punjab Diyan: वालीबाल में लुधियाना गुरु नानक स्टेडियम सेंटर विजेता, 5000 मीटर रेस में गुलाब व स्नेहा चमके
Kheda Vatan Punjab Diyan खेडां वतन पंजाब दीयां के अंडर-21 वालीबाल में फुटबाल लड़कियों में अकाल अकादमी विजेता बने। वहीं एथलेटिक् के 5 हजार मी.दौड़ में गुलाब सिंह व स्नेहा ने बाजी मारी। इस दाैरान खिलाड़ियाें में उत्साह दिखा।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 02:44 PM (IST)
संस, लुधियाना। Kheda Vatan Punjab Diyan: जिला स्तरीय खेडां वतन पंजाब दीयां के अंडर-21 वालीबाल में गुरु नानक स्टेडियम ने, फुटबाल लड़कियों में अकाल अकादमी विजेता बने। वहीं एथलेटिक् के 5 हजार मी.दौड़ में गुलाब सिंह व स्नेहा ने बाजी मारी। जिला स्तरीय खेडां वतन पंजाब दीयां का आयोजन गुरु नानक स्टेडियम सहित, मल्टीपर्पज हाल, पीएयू, गवन्रमेंट स्कूल भारत नगर आदि में कराएं जा रहे है। आज हुए मुकाबलों काफी प्रतिस्पर्धात्मक रहें। कई खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार से है:
फुटबालः लड़कियों के फाइनल मुकाबले में अकाल अकादमी ने पहला, जीएचजी सिधवां खुर्द ने दूसरा व घवद्दी ने तीसरा स्थान हासिल किया।वालीबालः लड़कियों के फाइनल मुकाबलें में गुरु नानक स्टेडियम सेंटर पहले, सरकारी से. सैं स्कूल ने दूसरा व अर्बन अस्टेट फेस-2 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
साफ्टबालः लड़कों के फाइनल में बीसीएम क्लब ने पहला, गुरु नानक माडल स्कूल ढोलेवाल ने दूसरा व कोचिंग सेंटर मल्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के फाइनल मुकाबले में रामगढ़िया गल्र्स कालेज पहले, जीएसएसएस स्कूल कासाबाद ने दूसरा व गिल क्लब ने तीसरा स्थान हासिल किया।
शाटपुटः लड़कों के वर्ग में मनजोत खां पहले, मंजोत सिंह दूसरे व जगसीर तीसरे स्थान पर रहे, इसी वर्ग लड़कियों में मुस्कान कौर पहले, पीहू भारद्वाज दूसरे व हर्षिता ने तीसरा स्थान हासिल किया।
हैंडबालः लड़कों के फाइनल में एससीडी सिधवां खुर्द ने पहला स्थान, पीएयू क्लब ने दूसरा व बीवीएम स्कूल किचलू नगर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग लड़कियों के फाइनल में सरकारी कालेज कन्या पहले, जीजस सैक्रेड हार्ट स्कूल ने दूसरा व बीवीएम स्कूल किचलू नगर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कुश्तीः लड़कियों के 50 क्रिग्रा भार वर्ग में गुलसाना पहले, सर्बजीत कौर दूसरे व सुखप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 53 क्रिगा भार वर्ग में महकदीप कौर पहले, सीमा कुमारी ने दूसरा स्थान, 57 क्रिग्रा भार वर्ग में नवदीप कौर पहले, बबिता रानी ने दूसरा स्थान, 59 क्रिग्रा भार वर्ग में जैसमीन कौर पहले स्थान पर रही। 72 क्रिग्रा भार वर्ग में सिमरनप्रीत कौर पहले, लवप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया।
तैराकीः लड़कों के वर्ग में 50 मी. फ्री स्टाइल में इशान पवार पहले, तरुणजीत दूसरे व पीयूष ने तीसरा स्थान हासिल किया। 50मी. ब्रेक स्ट्रोक में सरगुणजोत सिंह पहले, पीयूष दूसरे व अंकुश सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100मी. फ्री स्टाइल तरणजीत पहले, केडी धुव्रन ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग लड़कियों में 50 मी. बैक स्ट्रोक भवजोत कौर पहले, गुरलीन कौर दूसरे पर रही। 50मी. फ्री स्टाइल में दीपकंवल कौर पहले, पीहू महाजन दूसरे पर रही। 100मी. फ्री स्टाइल में गुरलीन कौर पहले, 200 मी. फ्री स्टाइल में अनुष्किा शर्मा पहले स्थान पर रही।
वेट लिफ्टिंग (लड़के): 61 क्रिग्रा भार वर्ग में संदीप वर्मा पहले, राजन यादव दूसरे व र¨वदर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। 67 क्रिग्रा भार वर्ग में लवदीप पहले, राजेंद्र सिंह दूसरे व स्वर्ण सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 81 क्रिग्रा भार वर्ग में निखिल पहले व राजन सैणी दूसरे स्थान पर रहे। 89 क्रिग्रा भार वर्ग में वरुण अरोड़ा पहले, पाहुल प्रीत सिंह दूसरे व कृष्णा कुमार ने तीसरा स्थान, हासिल किया। इसी वर्ग लड़कियों के 45 क्रिग्रा भार वर्ग वाणी पुरी पहले, राविया बेगम दूसरे व नैंसी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वेट लिफ्टिंग (लड़कियां) : 49 क्रिग्रा भार वर्ग हरमनदीप कौर पहले, हसमुख कुमारी दूसरे व कोमलप्रीत कौर ने तीसरा स्थान, 55 क्रिग्रा भार वर्ग जपलीन कौर पहले, अमनप्रीत कौर दूसरे व कोमलप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 64 क्रिग्रा भार वर्ग में बल¨वदर कौर पहले, सपना रानी दूसरे व लक्ष्मी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 71 क्रिग्रा भार वर्ग में इशमीत पहले व हीना सूद दूसरे स्थान पर रही।
एथलेटिक्स: लड़कों की 200मी. की दौड़ के वर्ग में गुरकमल सिंह राय पहले, इंद्रप्रीत सिंह दूसरे व गमदूर सिंह ने तीसरा स्थान, इसी वर्ग लड़कियों में काव्या सूद पहले, रिया दूसरे व महक शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 800मी. दौड़ के वर्ग में लड़कों में हरनूर सिंह पहले, आर्यन सैणी दूसरे व सुशांत सिंह ने तीसरा स्थान, इसी वर्ग लड़कियों में वीरपाल कौर पहले, कमलजीत कौर दूसरे व स्नेहा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि 5 हजार मी. दौड़ लड़कों में गुलाब सिंह पहले, आकाशदीप सिंह दूसरे व किशन लाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग लड़कियों में स्नेहा पहले, चांदनी दूसरे व अमानत दीप कौर तीसरे स्थान पर रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।