Khedan Vatan Punjab Diyan: लुधियाना में खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर, तैराकी में गुरनूर कौर ने जीता डबल गोल्ड
लड़कियों के साफ्टबाल मुकाबलों में सरकारी स्कूल कासाबाद ने श्री हरकिशन पब्लिक स्कूल गिल को एकतरफा मुकाबले में 15-0 से हराया। सरकारी हाईस्कूल शेरपुर कलां ने गुरुनानक पब्लिक स्कूल को 18-7 से और गुरुनानक माडल स्कूल ढोलेवाल ने कोचिंग सेंटर मल्ला को 10-2 से पराजित किया।
By DeepikaEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 08:46 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Khedan Vatan Punjab Diyan: 'खेडां वतन पंजाब दियां' के अंडर 17 तैराकी में गुरनूर कौर ने डबल गोल्ड जीतने का गौरव हासिल किया है। उसने लड़कियों के 50 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा रिदम कालड़ा ने भी दो रजत पदक जीतने का गौरव हासिल किया।
हाकी अंडर-17 ब्वायज में माता साहिब कौर जरखड़ ने किला रायपुर को 4-0 से और रामपुर की टीम ने सरकारी स्कूल बोपाराय को 4-0 से हराया। लड़कियों के वर्ग में बोपाराय कलां ने सिधवां खुर्द को 1-0 से, कोचिंग सेंटर जलालदीवाल ने कामन सेंटर लुधियाना को 3-0 से, सुधार की टीम ने ननकाना पब्लिक स्कूल किलारायपुर को 2-0 से और सरकारी स्कूल मुंडिया कलां ने सीहां दौद को 1-0 से हराया।
लड़कियों के साफ्टबाल मुकाबलों में सरकारी स्कूल कासाबाद ने श्री हरकिशन पब्लिक स्कूल गिल को एकतरफा मुकाबले में 15-0 से हराया। सरकारी हाईस्कूल शेरपुर कलां ने गुरुनानक पब्लिक स्कूल को 18-7 से और गुरुनानक माडल स्कूल ढोलेवाल ने कोचिंग सेंटर मल्ला को 10-2 से पराजित किया।
अन्य खेल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे: तैराकी: 50 मीटर फ्री स्टाइल
ब्वायज- प्रथम मनन सुखिजा, द्वितीय फतेहवीर सिंह, तृतीय हिमांशु रावत। गर्ल्स- प्रथम गुरनूर कौर, द्वितीय साहिबजोत कौर।
50 मीटर बैक स्ट्रोक गर्ल्स- प्रथम भाग्या वर्धिका वर्मा, द्वितीय रिदम कालड़ा।
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक ब्वायज- प्रथम नवराज सिकंद, द्वितीय रिपनदीप सिंह, तृतीय मोहनीस मेहरा।गर्ल्स- प्रथम गुरनूर कौर, द्वितीय रिदम कालड़ा।
100 मीटर बैक स्ट्रोक ब्वायज - प्रथम शक्तिवीर सिंह, द्वितीय अर्शदीप सिंह।
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक- प्रथम नवराज सिंह, द्वितीय जिताकस, तृतीय रिपनदीप सिंह।गर्ल्स- प्रथम कसिस रावत, द्वितीय दिवनीत कौर।
200 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक ब्वायज - प्रथम कार्तिक बहल, द्वितीय हार्दिक भाटिया।गर्ल्स- गुनिका प्रभाकर।
एथलेटिक्स : 400 मीटर ब्वायज - प्रथम लवकेश, द्वितीय सनी कुमार, तृतीय हिमांशु चौधरी।गर्ल्स- प्रथम नवजोत कौर, द्वितीय हरनूर कौर, तृतीय अंतजोत कौर।
1500 मीटर ब्वायज - परमिंदर सिंह, द्वितीय साजिम, तृतीय जगदीप सिंह।गर्ल्स- प्रथम सिमरनप्रीत कौर, द्वितीय कंचन, तृतीय खुशप्रीत कौर।
डिसक्स थ्रो ब्वायज - प्रथम अरमानजोत सिंह, द्वितीय कुलराज सिंह, तृतीय भवनजोत सिंह।
गर्ल्स- प्रथम प्रकृति सूद, द्वितीय प्रियल गुप्ता, तृतीय जश्नप्रीत कौर।यह भी पढ़ेंः- लुधियाना बकलावी मारपीट केस: एमटीपी बिंद्रा का लुकआउट सर्कुलर जारी, डेढ़ माह से फरार व 40 दिन से है गैरहाजिर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।