Move to Jagran APP

LIP नेता ग्यासपुरा ने SSP ऑफिस में उतारा कुर्ता, कहा- पुलिस हरजीत के साथ तो वह जोगी के साथ

खन्ना सदर थाना में बाप बेटे समेत तीन व्यक्तियों को निर्वस्त्र करने के मामले में एसएचओ पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर लोक इंसाफ पार्टी के मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने किया प्रदर्शन।

By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 27 Apr 2020 03:51 PM (IST)
Hero Image
LIP नेता ग्यासपुरा ने SSP ऑफिस में उतारा कुर्ता, कहा- पुलिस हरजीत के साथ तो वह जोगी के साथ
खन्ना (लुधिायना), जेएनएन। खन्ना सदर थाने में बाप-बेटे समेत तीन व्यक्तियों को निर्वस्त्र करने के मामले में लोक इंसाफ पार्टी (लिप) नेता मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने एसएचओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को जब पंजाब पुलिस के अफसर सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नाम की प्लेट लगाकर उन्हें समर्थन दे रहे थे, तब ग्यासपुरा एसएसपी दफ्तर खन्ना पहुंचे और अपने कपड़े उतारने लगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक कर ऐसा नहीं करने की अपील की। ग्यासपुरा एसएचओ बलजिंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना देने पहुंचे थे। उन्होंने एसएसपी ऑफिस में एसएसपी के केबिन के बाहर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और पीड़ितों के हक में नारे लगाए।

कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई था, जिस में गांव दहेडू के पूर्व सरपंच के पति जगपाल सिंह जोगी, उसके पुत्र और एक अन्य व्यक्ति को थाना सदर में निर्वस्त्र किया गया था। पुलिस की तरफ से इस मामले में एसएचओ बलजिंदर सिंह का तबादला कर दिया गया था और छोटे मुंशी वरुण कुमार, जिस के मोबाइल के साथ वीडियो बनाई था, को लाइन हाजिर कर दिया था। ग्यासपुरा की तरफ से इस मामले में एसएचओ बलजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करन की मांग की गई थी।

इंसाफ के लिए पीड़ितों के संघर्ष में साथः ग्यासपुरा

ग्यासपुरा ने कहा कि जिस तरह पुलिस अपने मुलाजिमों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है, इसी तरह हम भी पीड़ित जगपाल सिंह जोगी व अन्य का हौसला बढ़ाने के लिए आगे आए हैं। हमने कपड़े उतार कर संदेश दिया है कि हम हर तरह से उनके साथ हैं। इंसाफ लेने के लिए संघर्ष में उसके साथ हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।