LPG Cylinder Price: महंगाई से बड़ी राहत, लुधियाना में 115 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर; जानिए नया रेट
LPG Gas Rates Today एलपीजी उपभोक्ताओं को नवंबर की पहली तारीख बड़ी राहत लेकर आई। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 115 रुपये तक सस्ता होने से उपभाेक्ताओं काे महंगाई मार से रिलीफ मिला है। हालांकि घरेलू उपभाेक्ताओं काे निराशा हाथ लगी है।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 02:43 PM (IST)
आनलाइन डेस्क, लुधियाना। LPG Cylinder Price: एलपीजी उपभोक्ताओं को सरकार ने मंगलवार काे बड़ी राहत दी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतें 1 नवंबर से घटा दी हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 115 रुपये तक सस्ता हो गया है। इसके साथ ही घरेलू सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। लुधियाना में कामर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1810.50 रुपये हाेगी। कीमत में 115.50 रुपये की कटाैती की गई है। इससे पहले अक्टूबर में सिलेंडर के दाम 1926 रुपये थे।
कीमताें में और कटाैती के आसार
कारोबारियों का कहना है कि आने वाले वक्त में कीमतों में और कमी आ सकती है। रसोई गैस की महंगाई से सभी परेशान है।इस बारे में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रधान अमरवीर सिंह ने कहा कि अभी व्यवयायिक सिलेंडर की कीमताें में और कमी होने की गुंजाइश है। पहले ही कारोबारी महंगाई की मार से परेशान हैं, मार्जेन कम हो रहे हैं, लेकिन अब सिलेंडर की कीमत में आ रही कमी से मामूली राहत जरूर मिली है। देश में महंगाई ने आम लाेगाें का जीना मुश्किल कर दिया है। हालांकि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें गिरने से ही गैस की कीमताें में अब कमी आ रही है।
घरेलू उपभाेक्ताओं काे हाथ लगी निराशा
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें ताे कम जरूर हुई है लेकिन घरेलू उपभाेक्ताओं काे काेई राहत नहीं मिली है। गृहिणियाें का कहना है कि रसाेई की महंगाई ने हमें परेशान कर रखा है। आटा, दालाें सहित खाद्य पदार्थाें की कीमतें लगातार बढ़ रही है। इसके चलते अब घर चलाना मुश्किल हाे गया है। इसकाे लेकर कई बार लाेगाें ने धरने प्रदर्शन भी किए लेकिन महंगाई से राहत नहीं मिल पा रही है।यह भी पढ़ें-Stubble Burning In Punjab: पराली संकट पर सरकार की उदासीनता पड़ेगी भारी, 2 सप्ताह में सांस लेना भी होगा मुश्किलयह भी पढ़ें-Ludhiana Gas Leak: आक्सीजन फैक्ट्री में गैस रिसाव से हड़कंप, 5 की तबीयत बिगड़ी; प्लांट की तरफ के रास्ते बंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।