Video: लुधियाना मिनी सचिवालय की पार्किंग में हो रही थी अधिक वसूली, MLA गाेगी ने ठेका रद करने के दिए निर्देश
Ludhiana News लुधियाना में पार्किंग के नाम पर वसूली की जा रही है। सूचना मिलते ही पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक गुरप्रीत गोगी मिनी सचिवालय की पार्किंग में जांच करने पहुंच गए। यहां पार्किंग में तय रेट से अधिक रुपये वसूल किए जाने की शिकायत की थी।
By Jagran NewsEdited By: Vipin KumarUpdated: Thu, 27 Oct 2022 08:46 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana News: मिनी सचिवालय में अधिकारियों की नाक के नीचे बड़ा खेल चल रहा है। यहां अवैध तरीके से अधिक पार्किंग फीस वसूलने का धंधा चल रहा था। लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक गुरप्रीत गोगी बुधवार को खुद मिनी सचिवालय की पार्किंग में जांच करने पहुंचे। किसी व्यक्ति ने उन्हें पार्किंग में तय रेट से अधिक रुपये वसूल किए जाने की शिकायत की थी।
मौके पर जांच करने पर अधिक रुपये वसूलने की शिकायतों का अंबार लग गया। विधायक ने तुरंत एडीसी राहुल चाबा को मौके पर बुलाया। उन्हें अवैध वसूली के हालात दिखाकर तुरंत पार्किंग का ठेका रद कर ठेकेदार की अग्रिम राशि का जब्त करने के निर्देश दिए। एडीसी ने भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
पहले भी ठेकेदार काे जारी किया था नाेटिस
इससे पहले भी ठेकेदार को तय रेट से अधिक पार्किंग फीस वसूली पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। विधायक ने बताया कि एक शहरवासी कार लेकर मिनी सचिवालय की पार्किंग में आया था। उसने करीब एक घंटे तक कार पार्क की। जब वह जाने लगा तो ठेकेदार के कारिंदों ने उन्हें 40 रुपये देने के लिए कहा। नियम के अनुसार पहले चार घंटे के लिए 23.60 रुपये ही लिए जा सकते हैं।
दोपहिया वाहन सवारों से 10 की जगह वसूले जा रहे थे 20 रुपये
कार सवार ने गूगल पे से उन्हें भुगतान किया और इसकी शिकायत उनके साथ कर दी। बुधवार को वे खुद पार्किंग में जांच करने पहुंच गए। विधायक गोगी के पहुंचते ही ठेकेदार के कारिंदे फरार हो गए। इसके बाद विधायक ने पार्किंग से बाहर जाने वाले सभी लोगों से उसने वसूल की गई पार्किंग फीस के बारे में पूछा। अधिकतर मोटरसाइकिल सवारों ने बताया कि उनसे 20 रुपये लिए जाते हैं, जबकि दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग फीस दस 10 रुपये है। गाैरतलब है कि सत्ता परिवर्तन के बाद आप विधायक कई जगह चेकिंग कर रहे हैं।यह भी पढ़ें-Rishi Sunak : ऋषि सुनक के ननिहाल लुधियाना में जश्न, मामा ने कहा- गर्व कि हमारा बेटा अंग्रेजों पर करेगा राज
यह भी पढ़ें-PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।