Ludhiana Vegetable Rate List : ये है शुक्रवार के लिए सब्जियों व फलों की रेट लिस्ट, यहां देखें क्या है भाव
Ludhiana Vegetable Rate List लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी लगातार सब्जियों के दाम जारी किए। डीसी ने कहा कि जिला मंडी अफसर रोज सुबह मंडी में सब्जियों व फलों के होलसेल रेट के हिसाब से रिटेल रेट तय करेंगे।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Fri, 14 May 2021 08:29 AM (IST)
लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Vegetable Rate List : लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी लगातार सब्जियों के दाम जारी किए। डीसी ने साफ कर दिया कि जो दाम प्रशासन की तरफ से जारी किए गए हैं यह अधिकतम हैं। इससे ऊपर के दाम पर रिटेल में सब्जियां व फल नहीं बेचे जा सकते। डीसी ने कहा कि जिला मंडी अफसर रोज सुबह मंडी में सब्जियों व फलों के होलसेल रेट के हिसाब से रिटेल रेट तय करेंगे। इन रेटों को प्रशासन जिला प्रशासन की वेबसाइट व जिला लोक संपर्क विभाग के फेसबुक पेज पर भी देख सकेंगे।
डीसी ने बताया कि फेसबुक के जरिये रेट को लेकर कुछ लोग अपने विचार दे रहे हैं। उसके हिसाब से अगले दिन रेट रिवाइज्ड किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर दाम को लेकर कोई समस्या आ रही हो तो फिर से अपना फीडबैक दे सकते हैं। उन्होंने फिर स्पष्ट किया है कि यह दाम अधिकतम हैं इससे कम में अगर कोई बेच रहा है तो वह बेच सकता है।
डीसी द्वारा तय फलों के रेट
फल का नाम रेट प्रति किलोकेला 60 रुपये दर्जन
अंगूर 100 रुपयेसेब इंडियन 150 रुपयेसेब इंर्पोटेड 200 रुपयेअनार 100 रुपयेआडू 50 रुपयेप्लम 60 रुपये
आम 70 रुपयेकीवी 60 रुपये प्रति पीसहरा नारियल 70 रुपये प्रति पीससब्जियों के तय रेटसब्जियों के नाम रेट प्रति किलोमटर 80 रुपये गोभी 18 रुपयेगाजर 20 रुपयेटमाटर 15 रुपये
बैंगन 16 रुपयेभिंडी 30 रुपयेखीरा 15 रुपयेटींडा 27 रुपयेबंद गोभी 15 रुपयेमूली 20 रुपयेअदरक 60 रुपयेलहसून 70 रुपयेबीन 35 रुपयेशिमला मिर्च 16 रुपये
हरी मिर्च 22 रुपयेघीया 20 रुपयेलौंकी 17 रुपयेपेठा 15 रुपयेकरेला 30 रुपयेप्याज 35 रुपयेआलू 15 रुपयेनिम्बू। 70 रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।