Right to information: वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लुधियाना के बैंकों का शानदार प्रदर्शन, MSME में लोन अधिक
Right to information वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लुधियाना के बैंकाें का प्रदर्शन संताेषजनक रहा है। एनपीएस में 264.50 प्रतिशत की अचीवमेंट है। फसल पर लोन की अचीवमेंट 106.35 रही है। कई सेक्टर काे ज्यादा लाेन दिए गए हैं।
By Munish SharmaEdited By: Vipin KumarUpdated: Wed, 19 Oct 2022 09:26 AM (IST)
लुधियाना, मुनीश शर्मा। Right to information: वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंको का लोन प्रदर्शन बेहतर रहा है। बात लुधियाना के लोन स्ट्रक्चर की करें तो इस साल की पहली तिमाही में बैंको ने अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ सेगमेंट में उम्मीद से अधिक लोन देकर पहली तिमाही में टारगेट से 30 प्रतिशत अधिक अचीव कर लिया है। यह जानकारी लीड बैंक पंजाब एवं सिंध बैंक द्वारा दैनिक जागरण को आरटीआइ के माध्यम से मिली है। बात एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) की करें तो औद्योगिक नगरी लुधियाना के कारोबारियों ने टारगेट के बदले 173.08 प्रतिशत लोन की अचीवमेंट दर्ज की है।
एनपीएस में 264.50 प्रतिशत की अचीवमेंट
वहीं बात हाउसिंग की करें, तो इसमें 111.04 प्रतिशत अचीवमेंट की गई है। इसी प्रकार एनपीएस में 264.50 प्रतिशत की अचीवमेंट है। फसल पर लोन की अचीवमेंट 106.35 रही है। हालांकि इस साल की पहली तिमाही में कई सेक्टर के टारगेट अचीव नहीं हो पाए हैं। इसमें सबसे अधिक निराशाजनक स्थित एक्सपोर्ट क्रेडिट में रही है, जिसमें महज 13.38 प्रतिशत टारगेट अचीव हुआ है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैंकिंग सेक्टर की हालत अब धीरे-धीरे सुधर रही है।
सेक्टर वाइज आंकड़े (वर्ष 2020-21)
- सेक्टर टारगेट अचीवमेंट प्रतिशत
- कारपस लोन - 11287 7711 63
- एग्रीकल्चर लोन - 17765 10536 59
- एमएसएमई लोन - 16320 19337 118
- एक्सपोर्ट क्रेडिट - 9844 657 7
- एजूकेशन - 978 187 19
- हाउसिंग - 1298 1538 118
- विकर सेक्शन - 7317 18322 250
- ओपीएस - 14699 3085 21
- पीएस - 48784 31000 64
- एनपीएस - 9868 32569 330
- कुल लक्ष्य - 58652 63570 108
यह भी पढ़ें-Punjab Tourist places: ऐतिहासिक स्थलाें की सैर करनी है ताे आएं बरनाला, दीवाली से पहले जरूर करें सैर
यह भी पढ़ें-लुधियाना में पानी की टंकी पर चढ़ी युवती, साढ़े सात घंटे बाद उतरी, बाेली-थाने में नहीं हाे रही सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।