Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST : लुधियाना में कोविशील्ड का स्टाॅक खत्म, इन जगहों पर लगेगी काेवैक्सीन
Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST लुधियाना में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न साइट्स पर वैक्सीनेशन शुरू की है। जिले में फिर से कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त हो गई। इसके कारण मंगलवार को कहीं भी वैक्सीनेशन नहीं होगी।
लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST : जिले में फिर से कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त हो गई। इसके कारण मंगलवार को कहीं भी वैक्सीनेशन नहीं होगी। सिर्फ शहर के दो निजी अस्पतालों फोर्टिस और मोहनदेई ओसवाल अस्पताल में पेड कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। हालांकि मंगलवार को कुछ स्थानों पर कोवैक्सीन लगाई जाएगी। शहर के सात स्थानों पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी।
इन स्थानाें पर हाेगा टीकाकरण
-यूपीएचसी सलेम टाबरी
-राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर
-निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्लयूएस कालोनी
-सरगोधा स्कूल फील्डगंज लुधियाना
-यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स
-यूपीएचसी माडल टाउन
-गवर्नमेंट हाई स्कूल सुनेत
कोवैक्सीसन की सेकेंड डोज लग सकेगी।
डा. पुनीत जुनेजा ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक खत्म हो गया है। इसकी वजह से 18 से 44 साल और 45 साल से अधिक उम्र वालों की वैक्सीनेशन मंगलवार को नहीं हो पाएगी। केवल कोवैक्सीसन की सेकेंड डोज लग सकेगी। मंगलवार शाम तक कोविशील्ड वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। यदि चंडीगढ़ से समय पर कोविशील्ड पहुंच गई तो वैक्सीनेशन फिर से तेजी से शुरू हो जाएगी। उनका कहना था कि हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करना है और इसमें हम पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके आसपास जब भी वैक्सीनेशन शुरू हो तो तुरंत वैक्सीन लगवाएं, इससे आपके अलावा समाज भी सुरक्षित होगा।
निजी अस्पतालों ने वैक्सीन मंगवाई
उधर, डीसी ने लोगों से अपील की कि कुछ निजी अस्पतालों ने वैक्सीन मंगवाई है। लोग सक्ष्म हो तो वहां पेड वैक्सीन ले सकते हैं। अन्यथा सरकारी सेंटरों पर वैक्सीन आते ही जल्द से जल्द लगवाएं। हम तीसरी लहर आने से पहले लुधियाना के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित करना चाहते हैं। जो संकट दूसरी लहर में देखने को मिला, उसे तीसरी लहर में आने नहीं देंगे।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें