Ludhiana Coronavirus Vaccination: सोमवार को 19 जगहों पर कोवैक्सीन व 152 जगहों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज
Ludhiana Coronavirus Vaccination जिले में सोमवार को सेहत विभाग की ओर से 171 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं जाएंगे। जिसमें से 19 जगहों पर कोवैक्सीन लगाने काे लेकर कैंप लगेंगे जबकि 152 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीनेशन के कैंप होंगे।
By Vipin KumarEdited By: Updated: Sun, 12 Sep 2021 09:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: जिले में सोमवार को सेहत विभाग की ओर से 171 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएं जाएंगे। जिसमें से 19 जगहों पर कोवैक्सीन लगाने काे लेकर कैंप लगेंगे, जबकि 152 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीनेशन के कैंप होंगे। इन कैंपों में लोगों को दोनों डोज लगाई जाएंगी। सिटी में 45 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैंप लग रहे हैं। कैंप सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक लगेंगे।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिटी में एमवीएम स्कूल अमन विहार जस्सियां रोड, आरजी फैक्ट्री जालंधर बाइपास, सचदेवा गारमेंटस सेखेवाल, गुरूद्वारा भाई लधा जी अमन नगर, पोखर दास कालरा धर्मशाला काली सड़क, शालीग्राम जैन सीनियर सेेकेंडरी स्कूल सब्जीमंडी, बाबा बालक नाथ मंदिर नानक नगर, यूसीएचसी सुभाष नगर, न्यू शास्त्रीनगर गली नंबर तीन, अटल नगर रविदास धर्मशाला, आरसी ताजपुर डिस्पेंसरी, दया रामस्कूल न्यु पुनीतनगर, मोतीनगर कम्यूनिटी हाल, ट्रांसपोर्ट नगर, मोती नगर डिस्पेंसरी गलीनंबर आठ, चौधरी धर्मशाला इकबालगंज, गुरुनानक भवन गली नंबर सात माधोपुरी, ज्याेति धर्मशाला, गुरुद्वारा साध संगत ओपजिट पुलिस स्टेशन नजदीक डिस्पेंसरी हैबोवाल कलां, धर्मशाला गुरुद्वारा माइ नंद कौर घुमारमंडी, गुरुद्वारा साहिबजादा बाबा जूझार सिंह, यूसीएचसी सिविल सर्जन कार्यालय, यूपीएचसी भगवान नगर, नरायण उद्योग, शिव मंदिर नजदीक राम नगर, एसजीडी ग्रामर स्कूल ढंडारी कलां, एसपी अकेडमी अंबेदकर नगर, गुरूद्वारा अकाल साहिब गली नंबर 14 करनैल सिंह नगर, नाइटेंगल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिमनी रोड शिमलापुरी, साहिब पब्लिक स्कूल गली नंबर पांच गुरपाल नगर, सनातन मंदिर न्यू माडल टाउन, गुरुद्वारा सिंह सभा शहीद भगत सिंह दुगरी, प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर अब्दुलापुर बस्ती, लुधियाना क्ल्ब, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, पीएयू कैंपस, रिजविया मदरसा दीप नगर ढंडारी, कम्यूनिटी सेंटर कोहाड़ा व इएसआई माडल अस्पताल में वैक्सीन लगेगी।
---------
जगराओं, खन्ना, रायकोट, पायल, डेहलो, हठूर, कूमकलां व पक्खोवाल में यहां लगेगी कोविशील्ड
जगराओं में सिविल अस्पताल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गलस् व ब्वाायज, खन्ना मं लेडी अस्पताल, माडल टाउन, वार्ड नंबर 11 में वैक्सीनेशन हाेगी। जबकि समराला में गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल, सिविल अस्पताल व गुरू गोबिंद सिंह गुरुद्वारा चंडीगढ़ रोड, रायकोट में मलरेकोटला रोड गुरुद्वारा साहिब व राधा स्वामी सत्संग घर, डेहलो में एचडब्ल्यूसी रूड़का, एचडब्ल्यूसी भूटटा, एचडब्ल्यूसी भूटारी, एचडब्ल्यूसी जरखड़, पायल में सीडी दोराहा, एचडब्ल्यूसी जंडाली व सीएचसी पायल, हठूर में चौकीमान, सिधवांखुर्द, छज्जवाल, अखाड़ा, कमालपुरा, रसुलपुर, मणूके, ब्रहमपुरा, लक्खा, देहरका, काउंकेकलां, डांगिया व रूमी में वैक्सीन लगेगी। जबकि कूमकलां में मानगढ़, नत्थू भैणी, कूमकलां, भैणी साहिब, माछिया खुर्द, बूथगढ़ व कासाबाद, सुधार में एडब्ल्यूसी तुगाल, हाइ स्कूल अयाली कलां, रांची कालोनी थरीके, गुरूद्वारा साहिब देतवाल, एचडब्ल्यूसी दाखा, एचडब्ल्यूसी मुल्लांपुर, एचडब्ल्यूसी टूसा, एचडब्ल्यूसी मोहे, एचडब्ल्यूसी बिंजल, एचडब्ल्यूसी तलवंडी राय, एचडब्ल्यूसी झोरां, एचडब्ल्यूसी बुर्ज हरी सिंह, बुर्ज नकलिया, एचडब्ल्यूसी नत्थोवाल व सीएचसी सुधार में वैक्सीनेशन होगी। इसी तरह पक्खोवाल में सीएचसी पक्खोवाल, गांव फूल्लांवाल, सत्संग डेरा छपार, सत्संग भैणी अरोड़ा, गांव रछिने, गांव कालख, गांव बुर्ज लितान, गांव फल्लेवाल, गांव सराभा व गांव ठक्करवाल में वैक्सीनेशन होगी।
------------------जिल में इन 19 जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन की दोनों डोजमोतीनगर कम्यूनिटी हाल, ट्रांसपोर्ट नगर, हरगोबिंद साहिब गुरूद्वारा इस्लामगंज, सनातन धर्मशाला, सनबीम इंडस्ट्री गिल राेड, यूसीएचसी जवददी, यूपीएचसी सनेत, सिविल अस्पताल खन्ना, सिविल अस्पताल समराला, सीएचसी डेहलाें, गर्ग फैक्ट्री, आरएसएसजी गौंसगढ़, मोबाइल टीम सलाउदी, एचडब्ल्यूसी रकबा, इस्टवुड स्कूल, जवंदा सन्स, एनएस इंडस्ट्रीज ढंडारी कलां व उम्मेदपुर कंपनी में वैक्सीन लगेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।